3 साल से स्पिनरों का निवाला बनकर रह गया है Team India का ये दिग्गज बल्लेबाज, 22 पारियों में 19 बार हुआ OUT

न्यूजीलैंज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 107 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं. जिसमें 6 विकेट स्पिनर्स ने लिए हैं. वहीं Team India का ये दिग्गज बल्लेबाज 22 पारियों में 19 बार स्पिनर्स का शिकार हुआ हैं...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
3 साल से स्पिनरों का निवाला बनकर रह गया है Team India का ये दिग्गज बल्लेबाज, 22 पारियों में 19 बार हुआ OUT

3 साल से स्पिनरों का निवाला बनकर रह गया है Team India का ये दिग्गज बल्लेबाज, 22 पारियों में 19 बार हुआ OUT

Team India: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ)  के बीच पुणें में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई. इस दौरान टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया. विराट कोहली और रोहित शर्मा बेंगलुरु के बाद पुणें में आउट ऑफ फॉर्म दिखें.

बता दें कि  पहली पारी में 107 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं. जिसमें 6 विकेट स्पिनर्स ने लिए हैं. जबकि भारतीय बल्लेबाज स्पिनर को अच्छी तरह से खेलने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, एक दिग्गज खिलाड़ी के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया.

ये खिलाड़ी 22 पारियों में 19 बार स्पिनर्स खिलाफ हुआ आउट 

ये खिलाड़ी 22 पारियों में 19 बार स्पिनर्स खिलाफ हुआ आउट 

न्यूजीलैंज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सीनियर खिलाड़ी स्पिन के सामने बेबस नजर आए. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) नाकाम साबित हुए. उन्होंने 9 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 1 रन बनाया और स्पिनर गेंदबाज मिशेल सेंटनर का शिकार हो गए. ऐसा पहली बार नहीं कि उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ अपना विकेट गंवाया हो. बता दें कि विराट ने साल 2021 से भारत में 22 इंनिंग में 18 बार स्पिनर्स के खिलाफ आउट हुए हैं. 

पुणे में Team India का हुआ बेंगलुरू वाला हाल 

पुणे में Team India का हुआ बेंगलुरू वाला हाल 

बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट की पारी पारी में भारतीय टीम 46 रनों पर आल राउट हो गई थी. बता दें कि टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ थोड़ा ऑफ कलर दिखी है. पहले टेस्ट में 8 विकेटों से करारी हार झलेनी पड़ी थी. वहीं दूसरे टेस्ट में भी हार के आसार बनते दिख रहे हैं. पहली पारी में 259 रनों से पीछा करते हुए भारत की टीम 100 रनों के स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुकी है.

टेस्ट में बैटिंग करना भूले किंग कोहली ? 

टेस्ट में बैटिंग करना भूले किंग कोहली ? 

बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाप भी विराट कोहली (Virat Kohli) बल्ला शांत रहा है. मानों किंग कोहली बैटिंग करना भूल गए हैं. शतक को बहुत दूर की बात. विराट पिच पर टिक नहीं पा रहे हैं. उन्होंने पिछले  15 महीनों से कोई शतक नहीं बनाया है. कोहली ने डेढ साल सिर्फ 6 टेस्ट मैच ही खेले हैं, कोहली ने जिनकी 11 टेस्ट पारियों में 38, 76, 46, 12, 6, 17, 47, 29*, 0, 70 और 1 रन के स्कोर बनाए हैं. 

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए Rohit Sharma को इस सीनियर खिलाड़ी को करना होगा बाहर, अगर दिया मौका तो कर देगा बंटाधार

Virat Kohli IND vs NZ Indian Criceket Team