चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए Rohit Sharma को इस सीनियर खिलाड़ी को करना होगा बाहर, अगर दिया मौका तो कर देगा बंटाधार

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलनी वाली है। अगर इसे जीतना है तो रोहित शर्मा को इस दिग्गज खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाना होगा, नहीं तो भारत को शिकस्त से कोई नहीं बचा सकता।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलनी वाली है। लगभग आठ साल बाद आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। फरवरी से मार्च तक खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का मकसद खिताब जीतना होगा। लेकिन इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा को किसी सीनियर खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ सकता है। अगर इस खिलाड़ी को मौका दिया गया तो वह टीम के लिए विलेन साबित हो सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए रोहित शर्मा चलेंगे बड़ी चाल 

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए रोहित शर्मा चलेंगे बड़ी चाल 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। अगले साल फरवरी से मार्च तक टूर्नामेंट का आयोजन होगा। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि भारत इसके लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा या नहीं। लेकिन इससे पहले ही खिलाड़ियों को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं। इस कड़ी में कहा जा रहा है कि भारतीय टीम को अगर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतना है तो कप्तान रोहित शर्मा को एक सीनियर खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाना होगा। बीते कुछ समय में इस खिलाड़ी ने अपनी फ्लॉप प्रदर्शन से हर किसी को निराश किया है। 

इस सीनियर खिलाड़ी को करेंगे टीम से बाहर!

इस सीनियर खिलाड़ी को करेंगे टीम से बाहर!

जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि 32 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल हैं। भारत के लिए 200 से भी ज्यादा मैच खेल चुके इस खिलाड़ी का करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्हें अक्सर खराब प्रदर्शन की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच से भी ड्रॉप कर दिया। इसके बाद से ही दावा किया जा रहा है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में किया था निराश 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में किया था निराश

पिछले साल खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी केएल राहुल अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। 11 मुकाबलों की 10 पारियों में वह  452 रन बनाने में सफल रहे। इसके ब उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ड्रॉप कर दिया गया। अगर केएल राहुल की पिछली दस वनडे पारियों पर नजर डालें तो उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 344 रन निकले हैं। लिहाजा, अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय चयनकर्ता केएल राहुल को ड्रॉप कर किसी युवा खिलाड़ी को टीम में जगह दे।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा ने ढूंढ निकाला R Ashwin का रिप्लेसमेंट, अकेले पूरी टीम को उड़ाने का रखता है दम

यह भी पढ़ें: Washington Sundar के 7 विकेट लेने से खतरे में आया इन 3 ऑल राउंडर का करियर, टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना रह जाएगा अधूरा

Rohit Sharma kl rahul IND vs NZ Champions trophy 2025