Washington Sundar के 7 विकेट लेने से खतरे में आया इन 3 ऑल राउंडर का करियर, टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना रह जाएगा अधूरा

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। मैच की पहली पारी में सुंदर ने 7 विकेट अपने...

author-image
CAH Cricket
New Update
Washington Sundar

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। मैच की पहली पारी में सुंदर ने 7 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी इस घातक गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज टिकता हुआ नजर नहीं आया। 

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अपनी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर आगे के लिए टीम में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है लेकिन उनकी वजह से अब कई खिलाड़ी ऐसे रह जाएंगे जिनको टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलना मुश्किल हो जाएगा। आइए ऐसे तीन खिलाड़ियों की बात करते हैं जिनके लिए सुंदर ने मुश्किल खड़ी कर दी है। 

यह भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नहीं जाएंगे Mohammed Siraj, गौतम गंभीर ने कर दिया साफ, अब इस गेंदबाज का चलेगा सिक्का

Washington Sundar ने झटके 7 विकेट

Washington Sundar

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पुणे टेस्ट की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके हैं। लंबे समय के बाद एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी करते हुए सुंदर ने शानदार गेंदबाजी दिखाई है। पहले टेस्ट में हार मिलने के बाद टीम इंडिया ने बदलाव करते हुए सुंदर (Washington Sundar) को प्लेइंग 11 में शामिल किया था। लेकिन अब उनके अच्छे प्रदर्शन के चलते कुछ खिलाड़ियों को टीम इंडिया में डेब्यू करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। आइए उनके बारे में आपको बताते हैं। 

साई किशोर

घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की तरफ से खेलने वाले साई किशोर ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। फिलहाल साई किशोर ईमरिजिंग एशिया कप में इंडिया ए की तरफ से खेल रहे हैं। ऑलराउंडर साई किशोर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 42 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 172 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी 3 से भी नीचे का है। उम्मीद जताई जा रही थी कि जल्द ही उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है लेकिन सुंदर के प्रदर्शन के बाद उनका अभी डेब्यू होना मुश्किल नजर आ रहा है। 

Washington Sundar

तनुष कोटियां

मुंबई की तरफ से खेलने वाले ऑफ स्पिन गेंदबाज तनुष कोटियां को भी जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू का इंतजार था लेकिन अब उनका इंतजार लंबा हो सकता है। सुंदर ने अपने दमदार प्रदर्शन से टीम में जगह पक्की कर ली है। तनुष कोटियां ने  फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 32 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 100 विकेट दर्ज हैं। इसी के साथ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 42 से ज्यादा की औसत से रन भी बनाए हैं। 

मानव सुथार

घरेलू क्रिकेट में राजस्थान की तरफ से खेलने वाले दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मानव सुथार ने भी शानदार प्रदर्शन कर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। लेकिन टीम इंडिया में डेब्यू के लिए अभी उन्हें इंतजार करना पड़ेगा। उनसे पहले कई बड़े खिलाड़ी हैं जिनको मौका दिया जाएगा। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मानव सुथार ने 20 मैचों की 35 पारियों में 85 विकेट झटके हैं। अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहता है तो जल्द ही उनको टीम इंडिया में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। 

यह भी पढ़िए- बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा ने ढूंढ निकाला R Ashwin का रिप्लेसमेंट, अकेले पूरी टीम को उड़ाने का रखता है दम

team india Washington Sundar IND vs NZ R Sai Kishore