बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा ने ढूंढ निकाला R Ashwin का रिप्लेसमेंट, अकेले पूरी टीम को उड़ाने का रखता है दम

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में अश्विन (R Ashwin) टीम इंडिया के साथ एक प्रमुख स्पिन गेंदबाज के तौर पर जुड़े हुए हैं। लेकिन जल्द ही उनको बढ़ती उम्र के चलते...

author-image
CAH Cricket
New Update
R Ashwin

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में अश्विन (R Ashwin) टीम इंडिया के साथ एक प्रमुख स्पिन गेंदबाज के तौर पर जुड़े हुए हैं। लेकिन जल्द ही उनको बढ़ती उम्र के चलते रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए सुना जा सकता है। 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी से पहले टीम के लिए अश्विन (R Ashwin) का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में पांच विकेट झटक कर हर किसी को अपनी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है। आइए आपको भी बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी जो लेने जा रहा है अश्विन की जगह…

यह भी पढ़िए- "सबका नंबर आता है", KL Rahul के बाहर होने पर पूर्व भारतीय ओपनर ने लिए मजे, वायरल हुआ बयान

रोहित शर्मा ने ढूंढा R Ashwin का रिप्लेसमेंट

R Ashwin

टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) टेस्ट क्रिकेट में हर नए मैच के साथ नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन अब उनकी उम्र और फिटनेस को देखते हुए लगता है कि जल्द ही उनको रिटायरमेंट का ऐलान करना पड़ सकता है। लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उनका एक रिप्लेसमेंट गेंदबाज ढूंढ निकाला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए इस गेंदबाज ने सभी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में नचा कर रख दिया। 

वाशिंगटन सुंदर ने खोला पंजा

R Ashwin

पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को खिलाने का फैसला किया। मैच शुरू होने से पहले कई लोग रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे थे। लेकिन मैच के पहले ही दिन सुंदर ने टीम के इस फैसले को सही साबित कर के दिखाया है।

सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 5 विकेट झटके हैं। ऐसा पहली बार है जब टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए सुंदर से 5 विकेट हॉल लिया है। बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनका जाना लगभग तय माना जा रहा है। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही हुआ सुंदर का डेब्यू

R Ashwin

ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने पहली बार साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया दोरे पर ही टीम इंडिया की टेस्ट टीम के लिए डेब्यू किया था। इस सीरीज के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ केवल एक मैच में ही खेलने का मौका मिल पाया था। लेकिन अब एक बार फिर से उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है और उन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया है। इस मैच से पहले सुंदर ने टीम इंडिया के लिए 4 मैच खेले थे जिसमें उनके नाम 6 विकेट दर्ज हैं तो वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 265 रन भी निकले हैं।  

यह भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नहीं जाएंगे Mohammed Siraj, गौतम गंभीर ने कर दिया साफ, अब इस गेंदबाज का चलेगा सिक्का

 

Rohit Sharma r ashwin Washington Sundar