43 महीने बाद भारत के लिए खेलने उतरे इस खिलाड़ी को देख Sunil Gavaskar को हुई चिढ़, सरेआम की बेइज्जती

Sunil Gavaskar: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव किए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को ड्रॉप कर हर किसी को चौंका दिया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव किए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को ड्रॉप कर हर किसी को चौंका दिया है। इसके बाद से ही टीम इंडिया मैनेजमेंट पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच सुनील गावस्कर को भी भारतीय कप्तान का यह फैसला रास नहीं आया है, जिसके चलते उन्होंने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है।

कुलदीप यादव के ड्रॉप होने पर भड़के सुनील गावस्कर

कुलदीप यादव के ड्रॉप होने पर भड़के सुनील गावस्कर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने पहले दिन कॉमेंट्री के दौरान कहा कि टीम इंडिया अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर चिंतित है। इसलिए टीम ने वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया। सुनील गावस्कर ने दावा किया, 

‘‘सुंदर का चयन बताता है कि भारतीय टीम अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित थी. वह सिर्फ अपनी ऑफ स्पिन के कारण नहीं बल्कि इसलिए भी टीम में है क्योंकि वह निचले क्रम में ज्यादा रन बना सकते है. हां, मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी लाइन-अप में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या के बारे में बहुत चर्चा हुई है.

लेकिन अगर मुझे ऐसा करना होता तो मैं कुलदीप यादव जैसे किसी अन्य खिलाड़ी को चुनता , जो बाएं हाथ के बल्लेबाजों से गेंद को दूर कर सकते हैं. वह बल्ले से भी अच्छे हैं. जाहिर है, वह सुंदर जितना बड़ा स्कोर नहीं कर सकतें.’’

रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल 

रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल 

गौरतलब है कि वॉशिंगटन सुंदर ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2024 के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 150 से भी ज्यादा रन बनाए थे। 269 गेंदों में उनके बल्ले से 152 रन निकले थे, जजीसमें 19 चौके और एक छक्का शामिल है। इसके अलावा बतौर गेंदबाज भी वह कमाल के रहे थे। उनके हाथ कुल छह विकेट लगी, जिसमें से तीन पहली पारी में और तीन दूसरी पारी में हासिल की। ऐसे प्रदर्शन के बाद ही वॉशिंगटन सुंदर को 1328 दिनों बाद अचानक टीम में शामिल कर लिया गया। 

इन खिलाड़ियों को मिला मौका 

इन खिलाड़ियों को मिला मौका 

इसी के साथ बताते हुए चले कि पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में वॉशिंगटन सुंदर के अलावा दो और खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका मिला है, जबकि मोहम्मद सिराज ने आकाश दीप की जगह ली है। बेंगलुरु टेस्ट मैच में इन तीनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसकी वजह से रोहित शर्मा ने इन्हें ड्रॉप करने का फैसला किया है।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप

यह भी पढ़ें: सरफराज खान नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी से है KL Rahul को असली खतरा, मजाक-मजाक में बना रहा है दोहरा शतक

यह भी पढ़ें: रातों-रात Ishan Kishan की चमकी किस्मत, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने चयन, इस विकेटकीपर को किया रिप्लेस

sunil gavaskar Washington Sundar IND vs NZ