भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हाल ही में महाराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी 2024-25) में 145 रनों की पारी खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (को इंडिया ए का कप्तान नियुक्त किया गया है। उनके अलावा लंबे समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन में टीम में वापसी हुई थी। उन्होंने किस विकेटकीपर को रिप्लेस किया है ये भी बताएंगे इस खबर में...
यह भी पढ़ेंः दिल्ली कैपिटल्स में मचा हड़कंप, Rishabh Pant ने फ्रेंचाइजी को दिया झटका, उठाया ये बड़ा कदम
Ishan Kishan की हुई वापसी, इस विकेटकीपर को किया रिप्लेस
पिछले साल नवंबर में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले 26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) एक बार फिर एक्शन में नजर आएंगे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभिषेक पोरेल के साथ बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह दी गई है। बता दें कि ईशान ने 2023 के आखिर में दक्षिण अफ्रीका खिलाफ खेली गई सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था।
इसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ईशान को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा। लेकिन इसके लिए ईशान ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिसके बाद बोर्ड ने एक्शन लेते हुए ईशान को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था। हालांकि उनके घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ध्रुव जुरेल की जगह 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। क्योंकि जुरेल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं।
Ruturaj Gaikwad को मिली कप्तानी
घरेलू क्रिकेट में अपनी कप्तानी से चयनकर्ताओं को प्रभावित करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को इंडिया ए का कप्तान नियुक्त किया गया है। पिछले एक साल में गायकवाड़ छठी बार टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वह फिलहाल रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के कप्तान है। हाल ही में उन्होंने मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शतक जड़ा था। दिलचस्प बात तो ये है कि गायकवाड़ की कप्तानी में अब ईशान किशन (Ishan Kishan) खेलते हुए नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप कप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुश कोटियन।