सरफराज खान नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी से है KL Rahul को असली खतरा, मजाक-मजाक में बना रहा है दोहरा शतक

केएल राहुल (KL Rahul) के लिए घरेलू क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले एक खिलाड़ी ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अगर वह पुणे टेस्ट में फेल होते हैं तो इस खिलाड़ी के नाम पर भी चयनकर्ता विचार कर सकते हैं।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
KL Rahu;

KL Rahul: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद एक बार फिर केएल राहुल (KL Rahul) आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से ही उन पर टीम से बाहर होने की तलवार लटकी थी। बेंगलुरु टेस्ट में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उन्हें राहुल की जगह टीम का भरोसेमंद बल्लेबाज माना जाने लगा है। लेकिन अब एक और बल्लेबाज ने केएल राहुल की मुश्किलें बढ़ा दी है। सरफराज खान के साथ इस टेस्ट स्पेशलिस्ट को भी टेस्ट क्रिकेट में वापस लाने की मांग उठने लगी है।

 यह भी पढ़ेंः टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Rohit Sharma ने संजू सैमसन को दिया था कभी ना भरने वाला जख्म, खुद खुलासा कर भावुक हुए विकेटकीपर

Cheteshwar Pujara ने बढ़ाई KL Rahul की मुश्किलें

Pujara

एक तरफ जहां केएल राहुल (KL rahul) को फ्लॉप होने के बावजूद टीम में लगातार मौके दिए जा रहे है तो वहीं चेतेश्वर पुजारा पिछले एक साल से अपनी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है। हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) में छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर का 18वां दोहरा शतक जड़ा।

इस दोहरे शतक के बाद से ही नंवबर में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए पुजारा को वापस लाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। ऐसे में अब सरफराज की नहीं,बल्कि चेतेश्वर पुजारा भी राहुल के लिए एक बड़ा संकट बन सकते हैं। 

होम ग्राउंड पर नहीं चला KL Rahul का बल्ला

Rahul

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में था। वही चिन्नास्वामी, जिसे राहुल के घरेलू मैदान के तौर पर जाना जाता है। उनके पास मौका था, अपने घर में रनों का अंबार लगाकर आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब देने का। लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया। दबाव में केएल राहुल खुद मुंह के बल ही गिर गए। पहली पारी में जहां वह खाता भी नहीं खोल पाए तो दूसरी पारी में उनके बल्ले से मात्र 12 रन निकले।

जिस डिफेंसिव सोच के साथ वह पिछले एक साल से ग्राउंड पर उतर रहे थे, उनकी वही सोच मौके पर काम नहीं आई। भले ही कप्तान रोहित शर्मा पिछली टेस्ट सीरीज से पहले ही राहुल को बैक करने की बात कह चुके हो लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) उनके लिए ही बड़ी मुसीबत बन चुके हैं। जबकि पुजारा के पास अब घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित कर अपनी जगह वापस लौटने का रास्ता थोड़ा आसान हो गया है। 

यहां देखें Cheteshwar Pujara और KL Rahul का टेस्ट करियर

केएल राहुलः

  • मैच- 53
  • रन- 2981
  • औसत- 33.87
  • शतक/अर्धशतक-8/15

चेतेश्वर पुजाराः

  • मैच- 103
  • रन- 7195
  • औसत- 43.60
  • शतक/अर्धशतक-19/35

यह भी पढ़ेंः रातों-रात Ishan Kishan की चमकी किस्मत, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने चयन, इस विकेटकीपर को किया रिप्लेस

kl rahul cheteshwar pujara Sarfaraz Khan