Border-Gavaskar Trophy की 18 सदस्यीय टीम को लेकर आया अपडेट, सरफराज खान और मयंक यादव को बड़ा मौका!

Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू होगी। अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कब जाएगी और भारत की टीम में किन चेहरों को मौका मिल सकता है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 nitish kumar reddy ,  team india ,  border gavaskar trophy

Border-Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त है। इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से कड़ी चुनौती का सामना करना है। क्योंकि दोनों देशों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू होगी। अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कब जाएगी और भारत की टीम में किन चेहरों को मौका मिल सकता है। इस पर नया अपडेट आया है। आइए जानते हैं क्या है मामला

Border-Gavaskar Trophy के लिए कब रवाना होगी टीम इंडिया

 nitish kumar reddy ,  team india ,  border gavaskar trophy

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया रवानगी जल्द ही शुरू होगी। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, भारतीय टीम 10 नवंबर को पर्थ के लिए रवाना हो सकती है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है। लेकिन टीम में कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे, यह भी बड़ा सवाल है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जाएगा

नीतीश कुमार को मिल सकता है मौका

 nitish kumar reddy ,  team india ,  border gavaskar trophy

दूसरे टेस्ट के बाद अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी  (Border-Gavaskar Trophy)  के लिए भारतीय टीम का चयन कर सकती है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नीतीश कुमार रेड्डी का नाम सबसे आगे है।

नीतीश ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 13 मैचों में 303 रन बनाए। हाल ही में उन्होंने भारत के लिए अपने डेब्यू मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में 74 रनों की पारी खेलकर सनसनी मचा दी थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और उनकी टीम नीतीश को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के विकल्प के तौर पर टीम इंडिया में शामिल करना चाहती है।

शार्दुल ठाकुर भी रेस में

नीतीश कुमार के साथ शार्दुल ठाकुर भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी  (Border-Gavaskar Trophy)  के लिए भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं। आपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर फिलहाल रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और फिट हैं। लेकिन पिछले विदेशी दौरे में उनके प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स भी उनके नाम पर विचार करने वाली है।

ठाकुर ने 2022 में गाबा में खेले गए मैच में कुल 7 विकेट चटकाकर और 67 रन बनाकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया था। कुछ महीने पहले मुंबई को रणजी ट्रॉफी जिताने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। 

ये होंगे बाकी खिलाड़ी

 इन दोनों के अलावा अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी  (Border-Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया में शामिल अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो लगभग ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में शामिल होने वाली टीम का हिस्सा होंगे। साथ ही कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी।

हालांकि अगर वे शुरुआती मैच मिस करते हैं तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। रोहित के मैच मिस करने की संभावना है क्योंकि ऐसी रिपोर्ट है कि वे निजी कारणों से दो मैच नहीं खेलेंगे। वही नए प्लेयर में सरफराज खान और आकाशदीप सिंह मोका मिल सकता है। साथ ही तेज गेंदबाजी में मयंक यादव का नामं  शामिल किया जा सकता है। 

Border Gavaskar Trophy के लिए टीम इंडिया का संभावित दल

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली,  केएल  राहुल,  ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल,  सरफराज खान ,अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन,  नीतीश कुमार रेड्डी/शार्दूल ठाकुर  , रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मोहम्मद शामी 

ट्रैवलिंग रिजर्व : मयंक यादव,  यश दयाल और अर्शदीप सिंह 

 

ये भी पढ़िए:IND vs NZ: दिवाली पर फैंस को गहरा जख्म देगा टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी, मुंबई में खेलेगा विदाई टेस्ट मैच

 

 

team india Border-Gavaskar trophy Nitish Kumar Reddy