IND vs NZ: दिवाली पर फैंस को गहरा जख्म देगा टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी, मुंबई में खेलेगा विदाई टेस्ट मैच

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है। अब दूसरे मैच से पहले इस दिग्गज के संन्यास लेने की खबर सामने आ रही है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  WTC फाइनल के बाद आर अश्विन क्रिकेट को अलविदा कह सकते


IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है। सीरीज के दूसरे मैच के लिए दोनों टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। सीरीज का दूसरा मैच 24 अक्टूबर को पुणे में होगा। तीसरा मैच 1 नवंबर से मुंबई में होगा। मुंबई के वानखेड़े में होने वाला मैच एक दिग्गज खिलाड़ी का आखिरी मैच हो सकता है। आखिर कौन है ये भारतीय क्रिकेटर और क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं।

IND vs NZ तीसरे मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देगा ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी!

  R Ashwin, IND vs NZ, Team India

आपको बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन भी न्यूजीलैंड के (IND vs NZ) खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा हैं। यह सीरीज घरेलू मैदान पर उनकी आखिरी सीरीज होने वाली है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि संभावना है कि अश्विन WTC फाइनल के बाद क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। ऐसी भी संभावना है कि वह टेस्ट के साथ ही क्रिकेट के सभी फॉर्मट से एक साथ रिटायरमेंट ले लेंगे।

WTC फाइनल के बाद आर अश्विन क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा!

  R Ashwin, IND vs NZ, Team India

अगर अश्विन संन्यास लेते हैं तो न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ ) होने वाली सीरीज उनकी घरेलू जमीन पर आखिरी सीरीज होगी। मुंबई का वानखेड़े मैदान उनके करियर का आखिरी घरेलू मैदान होगा। मालूम हो कि न्यूजीलैंड के बाद भारत घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट मैच नहीं खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दौरा करेगा, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होगी। इसके बाद अगर भारत WTC फाइनल में पहुंचता है तो इंग्लैंड में WTC फाइनल होगा।

ऐसा रहा है अश्विन का करियर

अगर आर अश्विन के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए घरेलू मैदान पर कई बार शानदार प्रदर्शन किया है। उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक उन्होंने कुल 284 मैच खेले हैं, जिसकी 374 पारियों में उन्होंने 756 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 528, वनडे में 156 और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 72 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उनके बल्ले से 4329 रन निकले हैं। अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं।

 ये भी पढ़िए : दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले Avesh Khan ने की जबरदस्त तैयारी, बल्लेबाजों की रणजी में निकाली हेकड़ी, इस गेंदबाज को करेंगे रिप्लेस

team india r ashwin IND vs NZ