IPL 2025: हो गया ऐलान, रवींद्र जडेजा समेत इन 4 खिलाड़ियों को CSK ने किया रिटेन, धोनी पर भी हुआ बड़ा फैसला

IPL 2025 के लिए सभी टीमों को रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अक्टूबर तक बोर्ड को सौंपनी है। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) किन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी इसकी भी लिस्ट सामने आ गई है। इतना ही नहीं एमएस धोनी पर भी फ्रेंचाइजी ने बड़ा फैसला लिया है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
csk

CSKबीसीसीआई (BCCI) द्वावा आईपीएल (IPL) की रिटेंशन पॉलिसी जारी करने के बाद से ही फैंस आईपीएल के 18वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन भी होना है। 31 अक्टूबर तक सभी टीमें बोर्ड को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप देगी। इसी बीच सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस टीम ने अपने रिटेन खिलाड़ियों को फाइनल कर लिया है। साथ ही एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर CSK ने क्या फैसला किया है इसकी भी जानकारी दे दी है।

यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने इन दो खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा, इस बड़ी बजह को बताया हार का कारण

ये खिलाड़ी होगा चेन्नई का सबसे पहला रिटेंशन

csk retention

सीएसके (CSK) की रिटेंशन लिस्ट में सबसे पहला नाम महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नहीं, बल्कि इस टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का है। रिपोर्ट्स की माने तो चेन्नई सुपर किंग्स जडेजा को सबसे पहले रिटेन करेगी, जिसके लिए फ्रंचाईजी 18 करोड़ की रकम तक खर्च करने को तैयार है।

उनके अलावा टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को दूसरे रिटेंशन के तौर पर रिटेन किए जाने की खबर है। उन्हें 14 करोड़ की कीमत में रिटेन किया जाएगा। गौरतलब है कि ऋतुराज गायकवाड़ को आईपीएल 2024 में एमएस धोनी की जगह सीएसके का नया कप्तान नियुक्त किया गया था।

इस युवा खिलाड़ी पर 11 करोड़ खर्च करेगी सीएसके

csk retention

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) तीसरे नबंर पर युवा गेंदबाज मथीशा पथीराना (Matheesha Pathirana) को रिटेन कर सकती है। इस खिलाड़ी को सीएसके ने 2022 में 20 लाख रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था। उसके बाद से ही वह आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं। बता दें कि पथिराना ने सीएसके लिए अभी आईपीएल में कुल 20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 34 विकेट दर्ज हैं।

MS Dhoni को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी किया जाएगा रिटेन

csk retention

महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर आईपीएल में पीली जर्सी पहने नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो सीएसके (CSK) धोनी को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन कर सकती है। आईपीएल के नए नियमों के मुताबिक, सभी टीमों के पास अधिकतम 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार है, जिसके लिए 4 करोड़ की रकम तय की गई है।

यह भी पढ़ेंः WTC Points Table में टीम इंडिया का बेड़ागर्क, फाइनल में जाने के लिए जीतने होंगे इतने मैच, जानिए समीकरण

MS Dhoni csk ravindra jadeja IPL 2025