Gautam Gambhir: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अगल महीने 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मेडन कॉल आया है. जबकि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में घरेलू क्रिकेट में 21 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज को मौका नहीं मिला. आइए जानते हैं उस स्टार बल्लेबाज के बारे में....
Gautam Gambhir के राज में इस होनहार बल्लेबाज का कटा पत्ता
टीम इंडिया हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के राज में कई युवा खिलाड़ियों की वापसी हुई है.जबकि कई नए चेहरों को भारत के लिए खेलना का मौका मिला है. लेकिन, एक बल्लेबाज को उनके कार्यकाल में एक सिरे नकार दिया गया है. वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) है. जिनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद होते दिख रहे हैं क्योंकि बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से भी उनका नाम स्क्वाड में शामिल नहीं किया.
पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में 21 हजार से ज्यादा बनाए हैं रन
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 66 शतक और 80 अर्धशतक भी देखने को मिले. पुजारा अच्छी फॉर्म में भी हैं. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. जबिक रणजी ट्रॉफी में उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 234 रनों की विशाल पारी खेली थी. लेकिन, उसके बावजूद भी उनका सिलेक्शन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं हुआ जो काफी हैरान कर देने वाला फैसला है.