खराब प्रदर्शन के चलते केएल राहुल का कटा पत्ता
केएल राहुल खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया किया गया था. उनके बल्ले से इस सीरीज में 3 पारियों में 16, 22, और 68 रनों की पारी निकली. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें फिर मौका मिला. जिसके बाद उनके चयन पर सवाल खड़े किए गए. पहले टेस्ट में केएल राहुल का बल्ला नहीं चला उन्होंने दोनों पारियों में 0 और 12 रन बनाे. जिसके बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) केएल राहुल को दूसरे टेस्ट से बाहर बिठा दियाय
इस खिलाड़ी Gautam Gambhir को किया निराश
केएल राहुल के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को किसी खिलाड़ी ने निराश किया तो वह विराट कोहली हो सकते हैं. जिनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में रन नहीं निकल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का बल्ला शांत दिखा है. अपने होम ग्राउंट बेंगलुरु टेस्ट में सस्ते पर आउट हो गए. उन्होंने पहले टेस्ट में 0 और 70 रन बनाए.
जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में किंग कोहली 1 रन बनाकर आउट हो गए. विराट की मौजूदा फार्म ने हेड कोच की चिंता बढ़ा दी है. भारत को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. अगर, वहां कोहली नहीं चले तो टीम इंडिया मुश्किल में पड़ सकती है.
11 टेस्ट पारियों में बनाया सिर्फ 1 शतक
विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले 15 महीनों में टेस्ट में कोई शतक नहीं जमया है. इस दौरान उनके बल्ले से 76 रनों की अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. 11 पारियों में उनके बल्ले से यह इकलौती फिफ्टी निकली. विराट ने 11 टेस्ट पारियों में 38, 76, 46, 12, 6, 17, 47, 29*, 0, 70 और 1 रन के स्कोर बनाए हैं.
बता दें कि भारत को अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल पाकिस्तान में चैंपियन ट्रॉफी खेलनी है. लेकिन, विराट के यह आकंड़े विपक्षी टीमोंको खुश कर सकते हैं.लेकिन, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को ठेस पहुंचा सकते हैं. अगर, विराट फॉर्म में नहीं लौटते हैं तो उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है.