Yuzvendra Chahal का करियर खाने वाले इस खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन, गौतम गंभीर पानी पिलाने के लिए कर रहे हैं मजबूर

भारतीय स्पिनर युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले एक साल से टीम में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगस्त 2023 के बाद से ही वह भारत की जर्सी में नहीं नजर आए हैं।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
yuzvendra chahal

भारतीय स्पिनर युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले एक साल से टीम में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगस्त 2023 के बाद से ही वह भारत की जर्सी में नहीं नजर आए हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्हें अनदेखा कर दिया गया। भारतीय चयनकर्ता युज़वेंद्र चहल को नजरअंदाज कर 24 वर्षीय युवा स्पिनर को टीम में शामिल किया। लेकिन गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद इस गेंदबाज के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल हो गया है। 

Yuzvendra Chahal का करियर खाने वाले इस खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन

Yuzvendra Chahal का करियर खाने वाले इस खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन

गौतम गंभीर के हेड कोच बन जाने के बाद टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिले हैं। बेंच स्ट्रेंथ को परखने के लिए वह धाकड़ खिलाड़ियों को भी नजरअंदाज कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक ऐसे गेंदबाज की अनदेखी कर दी है जिसको टीम में युज़वेंद्र चहल की जगह दी थी।

भारतीय चयनकर्ता युज़ी से पहले इस खिलाड़ी को तवज्जो दे रहे थे। लेकिन अब गौतम गंभीर ने इस स्पिनर को पानी पिलाने के लिए मजबूर कर दिया है। उन्हें अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है।

साल 2022 में किया डेब्यू

साल 2022 में किया डेब्यू

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा बने रवि बिश्नोई को पहले दो मुकाबलों में बेंच पर बैठना पड़ा था। इसके बाद तीसरे मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जो कि टीम के लिए महज एक औपचारिकता थी। इससे पहले भी हेड कोच गौतम गंभीर रवि बिश्नोई को नजरअंदाज कर चुके हैं।

युवा गेंदबाज का प्रदर्शन कमाल का रहा है। आईपीएल के मंच पर धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई थी। साल 2022 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अब तक 34 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके हाथ 52 विकेट लगी।

युज़वेंद्र चहल को नहीं मिला है मौका 

युज़वेंद्र चहल को नहीं मिला है मौका

गौरतलब है कि पिछले एक साल से युज़वेंद्र चहल को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

इसलिए चयनकर्ताओं ने उन्हें ड्रॉप कर युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दे रहे हैं। बता दें कि युज़वेंद्र चहल ने 72 एकदिवसीय मुकाबलों की 69 पारियों में 121 विकेट झटकी है। 80 टी20 मैच में उनके नाम 96 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आई बुरी खबर, Team India को इस टूर्नामेंट से निकाला बाहर, किया ऑफिशियल ऐलान

यह भी पढ़ें: 5 गेंदों में 3 विकेट लेकर इस भारतीय गेंदबाज ने पीटा डंका, Emerging Asia Cup 2024 में भौकाल काट टीम इंडिया में डेब्यू का ठोका दावा

Yuzvendra Chahal ravi bishnoi IND VS SA