5 गेंदों में 3 विकेट लेकर इस भारतीय गेंदबाज ने पीटा डंका, Emerging Asia Cup 2024 में भौकाल काट टीम इंडिया में डेब्यू का ठोका दावा

Published - 22 Oct 2024, 08:47 AM

Emerging Asia Cup 2024

तिलक वर्मा की कप्तानी में इंडिया ए की टीम इस समय इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup 2024) में अपना दम दिखाती हुई नजर आ रही है। टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद दूसरे मैच में यूएई के खिलाफ भी टीम इंडिया ए ने आसानी से जीत हासिल कर ली है।

इस मैच में सभी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन एक गेंदबाज बारत की तरफ से ऐसा रह जिसने 5 गेंदों में 3 विकेट लेकर तहलका मचा दिया। आगामी आईपीएल सीजन से पहले इस तरह का प्रदर्शन कर इस खिलाड़ी ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

यह भी पढ़िए- LSG ने रिटेंशन से पहले नए कप्तान के नाम की कर दी घोषणा, KL Rahul को बाहर पंजाब के इस खिलाड़ी को सौंपी कमान

Emerging Asia Cup में रसिख सलाम का जलवा

Emerging Asia Cup 2024

इंडिया ए की टीम इमर्जिंग एशिया कप 2024 (Emerging Asia Cup 2024) के ग्रुप मुकाबले खेल रही है। पहला मैच पाकिस्तान से जीतने के बाद टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ हुए दूसरे मुकाबले में भी जीत हासिल कर ली है। एकतरफा हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया शुरूआत से ही हावी रही।

पहले गेंदबाजी करते हुए यूएई की टीम केवल 107 रन बनार सिमट गई। भारत की तरफ से रसिख सलाम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 5 गेंदों में तीन विकेट झटके। उन्होंने ये कारनामा कर दुनियाभर में अपने प्रदर्शन का तो डंका पीटा ही है साथ ही उन्होंने सेलेक्टर्स का भी ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।

5 गेंदों में 3 विकेट लेकर टीम इंडिया में डेब्यू का ठोका दावा

Emerging Asia Cup 2024

रसिख सलाम ने अपने इस दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में एंट्री के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। अगर इसी तरह से उनका प्रदर्शन जारी रहता है तो जल्द ही उनका टीम इंडिया में डेब्यू हो सकता है। इसी के साथ आगामी आईपीएल सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में भी सभी टीमों की नजर उनपर बनी रहेगी।

पिछले सीजन में रसिख सलाम दिल्ली कैपीटल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने दिल्ली के तरफ से 8 मैच खेले थे जिसमें उनके नाम 9 विकेट थे। मेगा ऑक्शन से पहले बेहतरीन प्रदर्शन कर उन्होंने अपेन लिए कई दरवाजे खोल लिए हैं।

अभिषेक शर्मा ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

Emerging Asia Cup 2024

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने तूफानी अर्धशतक जड़ा। अभिषेक शर्मा ने 24 गेंदों में 58 रनों की पारी खेलते हुए टीम इंडिया की जीत पर मौहर लगाई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया इमर्जिंग एशिया कप 2024 (Emerging Asia Cup 2024) के समीफाइनल में पहुंच गई है और अपने ग्रुप में टॉप पर बनी हुई है।

अगर टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में जीतहासिल करती है तो इसमें खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए आईपीएल के मेगा ऑक्शन में पैसों की बारिश होती देखी जा सकती है।

यह भी पढ़िए- IND vs NZ: पुणे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा के लिए आई खुशखबरी, 20 गुना कम हुई न्यूजीलैंड की ताकत, ये खूंखार बल्लेबाज हुआ बाहर

Tagged:

abhishek sharma Rasikh Salam
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.