भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बैंगलुरू में खेला जा चुका है। इस मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हरा दिया था। इसके बाद अब हर किसी कि निगाहें बाकि बचे दो मुकाबलों पर टिकी हुईं हैं।
पुणे में होने वाले दूसरे मुकाबले की शुरूआत से पहले रोहित शर्मा और टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। न्यूजीलैंड टीम का दिग्गज खिलाड़ी सीरीज के दूसरे मुकाबले से भी बाहर हो गया है। इस खिलाड़ी के ना खेलने से न्यूजीलैंड की टीम की ताकत आधी नजर आती है। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी…
IND vs NZ पुणे टेस्ट से बाहर हुए विलियमसन
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरे मैच 24 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है लेकिन इस मैच से पहले न्यूजीलैंड के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के अहम खिलाड़ी केन विलियमसन दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी फिट नहीं हो पाए हैं और टीम में शामिल नहीं हुए हैं। टीम मैनेजमेंट उनको चोट से उबरने के लिए पूरा समय देना चाहती है जिसके चलते उन्हें पुणे टेस्ट से बाहर ही रखने का फैसला लिया गया है। उम्मीद है कि सीरीज के तीसरे मैच से पहले विलियमसन पूरी तरह से फिट होकर टीम के साथ जुड़े।
श्रीलंका दौरे पर लगी थी चोट
पिछले महीने न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के दौरे पर थी और वहीं पर केन विलियमसन को ग्रोइन इंजरी की शिकायत हुई थी। आपको बता दें न्यूजीलैंड की टीम के साथ वो भारत भी नहीं आए हैं और न्यूजीलैंड में ही अपनी रीकवरी पर ध्यान दे रहे हैं।
टीम में उनकी जगह तीसरे नंबर पर विल यंग बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले मैच में यंग ने 33 और 48 नाबाद रनों की पारी खेली थी। न्यूजीलैंड की टीम को पुणे के मैच में भी बिना केन विलियमसन के ही उतरना पड़ेगा। फिलहाल सीरीज (IND vs NZ) में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से आगे चल रही है।
विलियमसन को लेकर क्या बोले कोच
केन विलियमसन की इंजरी को लेकर न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि,
"हम केन पर नज़र रख रहे हैं और वह सही दिशा में नज़र रख रहे हैं, लेकिन अभी तक 100% फिट नहीं हैं। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और सुधार देखने को मिलेगा और वह तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। हम उन्हें खुद को तैयार होने के लिए जितना संभव हो उतना समय देंगे, लेकिन निश्चित रूप से सतर्क रुख अपनाते रहेंगे।"
पुणे टेस्ट से पहले केन विलियमसन (Kane Williamson) के बाहर होने की खबर वाकई रोहित शर्मा के लिए राहत की सांस होगी। इसकी वजह उनका भारत में शानदार प्रदर्शन रहा है। अगर रचिन रवींद्र और विलियमसन एक साथ भारत के खिलाफ खेलते तो टीम इंडिया के लिए इस जोड़ी को रोक पाना बेहद मुश्किल हो सकता है। ऐसे में ये टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज से कम नहीं है।
यह भी पढ़िए- सालभर बाद Team India में होने जा रही है इस खूंखार गेंदबाज की वापसी, जस्सी को देता है कड़ी टक्कर, सिराज की लेगा जगह