न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में एंट्री होते ही Washington Sundar ने रणजी 2024 में गेंद से बरपाया कहर, विकेटों का लगाया 'छक्का'

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है। 20 अक्टूबर को न्यूजीलैंड सीरीज के लिए वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को...

author-image
CAH Cricket
New Update
Washington Sundar

Washington Sundar: टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है। 20 अक्टूबर को न्यूजीलैंड सीरीज के लिए वाशिंगटन सुंदर को टीम के साथ जोड़ा गया है। 

टीम इंडिया के साथ जुड़ने के बाद ही वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने रणजी में गेंदबाजी में कहर मचा दिया है। तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए सुंदर ने अभी तक मैच में 6 विकेट झटक लिए हैं। तो ऐसे में क्यै टीम मैनेजमेंट उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज के बचे दो मैचों में खेलने का मौका दे सकते हैं….

यह भी पढ़िए- Ranji Trophy: टीम इंडिया में नंबर-3 की सुलझी परेशानी, इस 25 साल के बल्लेबाज ने ठोकी दावेदारी, 72 की औसत से हर मैच में ठोक रहा है शतक

Washington Sundar का रणजी में कमाल

Washington Sundar

ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया है। आपको बता दें पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से ही टीम में कई बड़े बदलाव होने के संकेत मिल थे।

पहला मैच हारने के बाद बीसीसीआई की तरफ से जानकारी साझा की गई कि वाशिंगटन सुंदर को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा रहा है। टीम इंडिया में शामिल होने के साथ ही सुंदर ने रणजी में भी कमाल का प्रदर्शन कर के दिखाया है। 

Washington Sundar ने झटके 6 विकेट 

Washington Sundar

तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। उनके इस दमदार प्रदर्शन के दम पर तमिलनाडु की टीम दिल्ली के खिलाफ मैच में काफी आगे नजर आ रही है।

आपको बता दें पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट झटके थे तो वहीं दूसरी पारी में भी शानदार पिरकी का जाल बिछाते हुए उन्होंने दिल्ली के 3 बल्लेबाजों का शिकार किया। इसके साथ ही मैच पर तमिलनाडु की पकड़ मजबूत हो चुकी है और दिल्ली के लिए मैच बचाना मुश्किल होता दिखाई दे रहा है। 

Washington Sundar ने जड़ा शतक

Washington Sundar

रणजी में दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया है। पहले बल्लेबाजी करे उतरी तमिलनाडु की तरफ से सुंदर ने बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन 152 रनों की पारी खेली। इसके बाद जब गेंदबाजी की बारी आई तो उन्होंने अपनी फिरकी में दिल्ली के बल्लेबाजों को फंसाया। अपने इस ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टीम इंडिया में जगह भी बनाई है और इसी के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में होने वाले अगले मैच में प्लेइंग 11 में शामिल होते नजर आ सकते हैं। 

यह भी पढ़िए- Team India में डेब्यू पाने का इंतजार कर रहे इस ऑलराउंडर ने रणजी में बल्ले से मचाया शोर, पिछली 2 पारियों में ठोका शतक पर शतक

team india Washington Sundar IND vs NZ Ranji Trophy 2024-25