Team India में डेब्यू पाने का इंतजार कर रहे इस ऑलराउंडर ने रणजी में बल्ले से मचाया शोर, पिछली 2 पारियों में ठोका शतक पर शतक

Published - 21 Oct 2024, 10:24 AM

Team India

Team India: भारत में इस समय घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है। रणजी ट्रॉफी में कई ऐसे खिलाड़ी है जो लगातार दमदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया (Team India) का दरवाजा खटखटा रहे हैं। ऐसा ही एक खिलाड़ी है जिसने एक ही मैच की दोनों पारियों में शतक ठोंक सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

जम्मू कश्मीर की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले इस ऑलराउंडर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए सामने वाली टीम के गेंदबाजों को धाराशाई कर दिया। अपने इस प्रदर्शन के दम पर इस बल्लेबाज ने एक बार फिर से टीम इंडिया में डेब्यू करने के लिए सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। आइए जानते हैं इस ताबड़तोड़ खिलाड़ी के बारे में…

यह भी पढ़िए- Emerging Asia Cup 2024 में अफगानिस्तान का जलवा, पाकिस्तान को हराने के बाद भी भारत का है बुरा हाल, जानिए समीकरण

Team India में जल्द होगी इस ऑलराउंडर की एंट्री

Team India

रणजी ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर की तरफ से खेलने वाले अब्दुल समद ने ओडिशा के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। ओडिशा के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अब्दुल समद ने मैच की दोनों पारियों में शतक ठोंका और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। अपनी इस दमदार पारियों के दम पर एक बार फिर से समद मे टीम इंडिया (Team India) में एंट्री के लिए अपना दावा ठोंक दिया है।

एक मैच की दोंनों पारियों में जड़ा शतक

Team India

रणजी ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ मुकाबले में अब्दुल समद (Abdul Samad) ने दोनों ही पारियों में ताबड़तोड़ शतक जड़ा है। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए समद ने 117 गेंदों में 127 रनों की आतिशी पारी खेली। तो वहीं इसके बाद दूसरी पारी में भी उनका बल्ला जमकर गरजा। दूसरी पारी में उन्होंने 108 गेंदों में 108 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। उनकी इन पारियों की बदौलत जम्मू कश्मीर की टीम मैच जीतने की कगार पर खड़ी है।

जीत के करीब जम्मू कश्मीर की टीम

Team India

मौच की दोनों पारियों में अब्दुल समद के शतकों की बदौलत जम्मू कश्मीर की टीम मैच जीतने के काफी करीब पहुंच चुकी है। पहली पारी में जम्मू कश्मीर ने 270 रन बनाए थे जिसके जवाब में ओडिशा की टीम ने भी 272 रन बनाए। दूसरी पारी में एक बार फिर से अब्दुल समद अपनी टीम के लिए संकट मोचन बन कर सामने आए और टीम का स्कोर 270 तक पहुंचाया। लक्षय का पीछा करने उतरी ओडिशा की टीम ने चायकाल तक 5 विकेट गवां दिए हैं और बोर्ड पर मात्र 55 रन लगे हैं। जम्मू कश्मीर की टीम इस मैच में जीत से 5 विकेट दूर है।

यह भी पढ़िए- संजू सैमसन ने पहली बार की Virat Kohli की जमकर तारीफ, इस मामले में बताया दुनिया में सबसे बेस्ट

Tagged:

abdul samad team india Ranji Trophy 2024-25
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.