एसीसी इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup 2024) में अफगानिस्तान और टीम इंडिया का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। अफगानिस्तान ए ने बांग्लादेश ए का हराकर ग्रुप बी में टॉप पर जगह बना ली है और सीधा सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।
इसी के साथ इंडिया ए ने तिलक वर्मा की कप्तानी में अभी तक इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup 2024) में एक ही मुकाबला खेला है। उस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हरा दिया था। लेकिन इसके बाद भी इंडिया ए अपने ग्रुप में टॉप पर नहीं है। आइए जानते हैं कि भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए क्या करना होगा।
यह भी पढ़िए- IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में हार के बाद BCCI ने उठाया बड़ा कदम, इस ऑलराउंडर की 3 साल बाद कराई सरप्राइज़ एंट्री
Emerging Asia Cup 2024 में अफगानिस्तान का जलवा
एसीसी इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup) में अफगानिस्तान ए का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। अफगानिस्तान ए ने अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ए को हराकर 4 विकेट से जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ए की टीम ग्रुप बी में टॉप पर काबिज हो चुकी है और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
आपको बता दें इससे पहले अफगानिस्तान ए ने श्रीलंका ए को हराया ता। अब तक अफगानिस्तान ए की टीम दो मुकाबले लगातार जीत चुकी है। इसी के साथ श्रीलंका ए और बांग्लादेश ए दूसरे और तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। इस ग्रुप में अगला मुकाबला श्रीलंका ए और बांग्लादेश ए के बीच खेला जाएगा और जो टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल पाएगा।
Emerging Asia Cup में भारत की स्तिथि
एसीसी इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup 2024) में भारत ए की टीम तिलक वर्मा की अगुवाई में खेल रही है। पाकिस्तान के खिलाफ हुए अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की है। लेकिन इंडिया ए की टीम ग्रुप में दूसरे नंबर पर है। बेहतर नेट रन रेट के चलते पहले पायदान पर यूएई है जिसने ओमान को हराया था। इंडिया का दूसरा मैच 21 अकटूबर को यबएई से होना है जिसमें जीत हासिल करते हुए इंडिया ए ग्रुप में टॉप पर पहुंचना चाहेगी और सेमीफाइनल के लिए अपना टिकट पक्का करना चाहेगी।
Emerging Asia Cup 2024 जीत पाएगा भारत?
तिलक वर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एसीसी इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup 2024) में मजबूत नजर आ रही है। टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहे हैं और टीम की जरूरत के हिसाब से प्रदर्शन भी कर रहे हैं। पाकिस्तान ए के खिलाफ हुए पहले मैच में जीत हासिल कर टीम ने अपनी दम पूरी दुनिया को दिखाया।
दूसरे मैच में जीत हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया का स्मीफाइनल में प्रवेश हो जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया एसीसी इमर्जिंग एशिया कप की ट्रॉफी से महज दो जीत दूर होगी।
यह भी पढ़िए- VIDEO: बेंगलुरू टेस्ट में हार मिलते ही पत्नी के साथ कीर्तन में पहुंचे Virat Kohli, अनुष्का ने झूम झूमकर गाया भजन