न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार मिलने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) मन की शांति के लिए कीर्तन भजन करते हुए नजर आए। आपको बता दें इस दौरान विराट पत्नि अनुष्का के मैच हारने के बाद बैंगलुरू पहुंचे।
आपको बता दें विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नि और दोंनो बच्चों के साथ लंदन रहते हैं और टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद सीधा वहीं के लिए रवाना हो गए थे। उनके वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं। ताजा वीडियो में वो भजन का आनंद लेते हुए नडर आ रहे हैं।
यह भी पढ़िए- Virat Kohli ने बैंगलुरू टेस्ट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने चौथे भारतीय बल्लेबाज
अनुष्का के साथ कीर्तन पहुंचे Virat Kohli
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) न्यूजीलैंड से मिली बैंगलुरू टेस्ट मैच में हार के बाद मुंबई पहुंचे। वहां उन्होंने अपनी पत्नि अनुष्का के साथ कृष्णा दास कीर्तन में हिस्सा लिया। विराट कोहली पूरी तरह से भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं और अनुष्का बड़े ही मजे से भजनों का आनंद ले रही हैं।
आपको बता दें अनुष्का ने इसकी स्टोरी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से साझा भी की है। इन दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भजनों की धुन पर वहां मौजूद सभी लोग थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।
The way Virat Kohli is enjoying Kirtan, He has totally lost in this moment. 🥹
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 21, 2024
- VIDEO OF THE DAY. ❤️pic.twitter.com/uJDhir14mB
Virat Kohli की फॉर्म में वापसी के संकेत
विराट कोहली (Virat Kohli) बीते काफी समय से फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। उनके बल्ले से रन निकलते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं। टी20 विश्व कप में उनकी मैच जिताऊ पारी के बाद से ही उनका बल्ला खामोश नजर आ रहा था। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच की दूसरी पारी में उनकी लय वापस आती हुई नजर आई।
उन्होंने 70 रनों की पारी खेली लेकिन दुर्भाग्यवश वो तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। लेकिन फैंस को उम्मिीद है कि अगले मैच में उनके बल्ले का बोलबाला नजर आएगा।
टेस्ट सीरीज में पिछड़ी टीम इंडिया
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पिछड़ती हुई नजर आ रही है। पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया 1-0 से पीछे हो गई है। अब अगर भारतीय टीम को सीरीज में जीत हासिल करनी है तो सीरीज के बचे दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। सीरीज का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 24 तारीख से खेला जाएगा।
यह भी पढ़िए- KL Rahul ने कर लिया संन्यास का फैसला, जाते-जाते बेंगलुरू की पिच पर किया कुछ ऐसा