टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खराब हालातों से उभरकर दूसरी पारी में शनदार बल्लेबाजी कर रही है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी दूसरी पारी में लय में नजर आ रहे हैं और अर्धशतक जड़ चुके हैं।
इसी के साथ इस पारी के दौरान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है और ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। विराट का बल्ला काफी समय से शांत नजर आ रहा था लेकिन जब टीम को जरूरत थी तब उनका बल्ला चलता हुआ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़िए- Virat Kohli के फ्लॉप होने का इस दिग्गज ने गौतम गंभीर पर फोड़ा ठीकरा, कोच पर ही मढ़ दिये आरोप
Virat Kohli ने बैंगलुरू टेस्ट में रचा इतिहास
विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलुरू टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है। इस मैच के शुरू होने से पहले विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे करने के लिए 53 रनों की जरूरत थी और उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में ये मुकाम हासिल कर लिया है। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे कर इतिहास की किताब में अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। ऐसा करने वाले वो दुनिया के 18वें बल्लेबाज बने हैं।
9 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बने Virat Kohli
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 53 रन बनाते ही विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे हो गए। ऐसा करने वाले वो चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, सुनील गवास्कर और राहुल द्रविड़ ही ये कारनाम भारत के लिए कर पाए हैं। आपको बता दें टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम 29 शतक हैं और अब उनके नाम 31 अर्धशतक हो चुके हैं। अगर विराट कोहली अपनी इस पारी को बड़ा करने में कामयाब हो जाते हैं तो उनके नाम 30 शतक हो जाएंगे।
दूसरी पारी में चला Virat Kohli का बल्ला
पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद विराट कोहली ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की है। खबर लिखे जाने तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे कर लिए थे और पारी में अर्धशतक जड़ चुके थे। लंबे समय के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रन निकले हैं। अगर टीम इंडिया को इस मैच में जीत हासिल करनी है तो विराट कोहली को लंबी पारी खेलनी होगी। टीम इंडिया और फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है।
यह भी पढ़िए- आंखों में आंसू, सिर पर रखा हाथ, बेंगलुरू टेस्ट में Rohit Sharma बदकिस्मती से हुए बोल्ड, तो क्रीज पर ही जमे रह गए पैर