टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले मैच में टीम इंडिया मैच बचाने में लगी हुई है। पहली पारी में 46 पर ऑल आउट होने से बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरूआत सधी हुई नजर आई। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की किस्मत उनसे रूठी हुई नजर आई।
दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन अर्धशतक पूरा करने के बाद उनकी किस्मत उनसे रूठ गई और वो बड़े ही एनोखे अंदाज में बोल्ड हो गए। आउट होने के बाद रोहित काफी निराश और हताश नजर आए।
यह भी पढ़िए- बेंच पर बैठा है Team India का संकट मोचक, जिता देगा हारी हुई बाजी, लेकिन रोहित शर्मा मौका देने को नहीं राजी
बदकिस्मती से बोल्ड हुए Rohit Sharma
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) केवल 2 रन बना पाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन शायद उनकी किस्मत उनके साथ नहीं थी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जिस तरह से रोहित (Rohit Sharma) दूसरी पारी में आउट हुए हैं उसे देखकर हर कोई यही कह रहा है। एजाज पटेल की गेंद पर रोहित बोल्ड हो गए। डिफेंस करने की कोशिश में गेंद उनके बल्ले पर लगी और उसके बाद स्टम्प पर जाकर लग गई। इसका वीडियो आप भी देख सकते हैं।
well played captain but no so lucky today #INDvNZ #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/1g91RE0snr
— Sachin (@ha_me_hu) October 18, 2024
आउट होने के बाद निराश दिखे Rohit Sharma
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को खुद यकीन ही नहीं हुआ कि वो आुट हो गए हैं। आउट होने के कुछ देर तक उनके पांव वहीं जम गए। उन्होंने अपने सिर पर हाथ रखा और आखों में आंसू नजर आए। रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले शानदार अर्धशतक जड़ा और टीम को अच्छी शुरूआत दिलवाई, जिसकी टीम इंडिया को सख्त जरूरत थी। रोहित शर्मा में 63 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट 72 रन पर गिरा था।
दूसरा पारी में बल्लेबाजों पर दारोमदार
पहली पारी में 46 रन पर ढेर हो जाने के बाद दूसरी पारी में मैच बचाने के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अच्छी बल्लेबाजी करने होगी। आपको बता दें न्यूजीलैंड ने पहली पारी के बाद 356 रनों की बढ़त बना ली है। पहले टीम इंडिया को 356 रन बनाने होंगे औऱ उसके बाद न्यूजीलैंड के लिए टार्गेट सेट करना होगा। ऐसा करना बिल्कुल भी आसान नजर नहीं आ रहा है। अगर टीम इंडिया इस मैच को बचाने में कामयाब हो जाती है तो ये एक ऐतिहासिक मैचों में गिना जाएगा।
यह भी पढ़िए- Virat Kohli के फ्लॉप होने का इस दिग्गज ने गौतम गंभीर पर फोड़ा ठीकरा, कोच पर ही मढ़ दिये आरोप