बेंच पर बैठा है Team India का संकट मोचक, जिता देगा हारी हुई बाजी, लेकिन रोहित शर्मा मौका देने को नहीं राजी

टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से पिछड़ती हुई नजर आ रही है। पहली पारी में 46 रनों पर सिमटने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी साथ....

author-image
CAH Cricket
New Update
Team India

टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से पिछड़ती हुई नजर आ रही है। पहली पारी में 46 रनों पर सिमटने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी साथ नहीं दिया और न्यूजीलैंड ने बोर्ड पर 402 रन टांग दिए। 

टीम इंडिया को अगर ये मैच बचाना है तो दूसरी पारी में बल्लेबाजों को दमदार बल्लेबाजी करनी होगी। इसी के साथ एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो अगर प्लेइंग 11 में होता टीम के इतने बुरे हालात नहीं होते। लेकिन रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को बेंच पर बिठाया हुआ है। 

यह भी पढ़िए- PAK vs ENG: खत्म हुई पाकिस्तान की पनौती, 1338 दिन बाद जीता टेस्ट मैच, अंग्रेजों को 2 स्पिनर ने नचाया, 152 रन से हराया

बेंच पर बैठा Team India का संकट मोचक

Team India

टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में बैकफुट पर नजर आ रही है। लेकिन अगर अक्षर पटेल को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला तो शायद स्तिथि कुछ अलग हो सकती थी। अक्षर पटेल ने हर फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। टी20 विश्व कप में भी अक्षर पटेल ने टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाई थी और कई अहम मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे। लेकिन रोहित शर्मा ने इस टेस्ट के लिए उनको प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी है।

Team India को कई बार हार से बचाया

Team India

अक्षर पटेल ने टीम इंडिया (Team India) को कई बार हार से बचाया है। फिर चाहे क्रिकेट का फॉर्मेट टी 20 हो या टेस्ट अक्षर हर जगह टीम के लिए खड़े नजर आते हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था।

इसके अलावा टी20 विश्व कप में उनके योगदान को कोई नहीं भुला सकता है। फाइनल में उनकी पारी हो या फिर लीग मैचों में उनकी गेंदबाजी हर जगह अक्षर का प्रदर्शन दमदार रहा था। तो अगर रोहित शर्मा ने उनको अगर टीम इंडिया में इस मैच में भी सामिल किया होता तो शायद परिस्तिथियां कुछ और हो सकती थी। 

अक्षर पटेल का टेस्ट करियर

Team India

अक्षर पटेल ने टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। टीम इंडिया के लिए अक्षर ने अभी तक 14 मैच खेले हैं। उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 14 मैचों की 22 पारियों में 35.88 की औसत से 646 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अरधशतक निकले हैं। तो वहीं गेंदबाजी में उनके नाम 55 विकेच दर्ज हैं। इश दौरान उन्होंने 5 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। 

यह भी पढ़िए- Rachin Ravindra ने रचा इतिहास, बीते 12 साल में भारत की धरती पर ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

 

team india axar patel IND vs NZ