टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है। पहली पारी में 46 पर ऑल आउट होने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी निराश किया। न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने शानदार शतक जड़ा है।
इसी के साथ ही साल 2012 के बाद भारत की धरती पर शतक जड़ने वाले पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बन गए हैं। उनके इस शतक की बदौलत न्यूजीलैंड इस मैच को जीतने के करीब है। भारत की पकड़ इस मैच पर कमजोर होती जा रही है। अगर भारत को मैच बचाना है तो दूसरी पारी में दमदार बल्लेबाजी करनी होगी।
यह भी पढ़िए- KL Rahul हुए LSG से बाहर तो ये भारतीय दिग्गज बनेगा कप्तान! जीत चुका है 3 IPL ट्रॉफी
Rachin Ravindra ने शतक जड़ रचा इतिहास
न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे मैच में रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने शतक जड़कर टीम इंडिया के लिए हालात मुश्किल बना दिए हैं तो वहीं इस शतक के साथ इतिहास भी रच दिया है। आपको बता दें साल 2012 के बाद भारत की धरती पर शतक जड़ने वाले पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बन गए हैं। साल 2012 में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ने बैंगलुरू के इसी मैदान पर शतक जड़ा था। उनके इस शतक की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम इस मैच की ड्राइविंग सीट पर बैठी है।
Rachin Ravindra ने की टीम इंडिया की हालत खराब
रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है। इसके बाद भी वो क्रीज पर डटे रहे और तेजी से रन बटोरे। रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने टिम साउदी के साथ मिलकर आंठवे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की है। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड की बढ़त 350 रनों से ज्यादा की हो चुकी है। रचिन रविंद्र ने तेज रफ्तार से रन बनाते हुए 134 रनों की पारी खेली। तो वहीं टिम साउदी ने 73 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली है।
भारत के लिए मैच बचाना हुआ मुश्किल
रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) की शानदार पारी की बदौलत बैंगलुरू टेस्ट मैच में टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है। टीम इंडिया पहली पारी में 46 रनों पर ऑल आउट हो गई तो वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 402 रन ठोंक डाले। इसी के साथ न्यूजीलैंड की बढ़त 356 रनों की हो गई है। अब भारतीय बल्लेबाजों को दूसरी पारी में टिककर बल्लेबाजी करनी होगी, नहीं तो टीम को हार का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़िए- PAK vs ENG: खत्म हुई पाकिस्तान की पनौती, 1338 दिन बाद जीता टेस्ट मैच, अंग्रेजों को 2 स्पिनर ने नचाया, 152 रन से हराया