आईपीएल 2025 को लेकर सभी टीमों के रीटेंशन सामने आते जा रहे हैं। मेगा ऑक्शन से पहले हर टीम मैनेजमेंट अपनी रणनीतियां बनाने में जुटा हुआ है। ऐसे में के एल राहुल और लखनऊ सुपर जाइंट्स को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
खबरों की मानें तो के एल राहुल (KL Rahul) लखनऊ सुपर जाइंट्स को छोड़ सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह टीम को नया कप्तान ढूंढना होगा। वो कौन सा खिलाड़ी होगा जो उनकी जगह लखनऊ सुपर जाइंट्स की कमान संभाल सकता है। आइए जानते हैं….
यह भी पढ़िए- WTC Final 2025 में अब टीम इंडिया के लिए पहुंचना हुआ नामुमकिन, ये मैच विनर खिलाड़ी बना वजह
KL Rahul होंगे LSG से बाहर
साल 2022 में पहली बार लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल एंट्री की थी। उस समय टीम मैनेजमेंट ने के एल राहुल (KL Rahul) को टीम की कमान सौंपी थी। लेकिन 3 सीजन खेलने के बाद अब टीम में बड़ा बदलाव होता देखा जा सकता है। खबरों की मानें तो के एल राहुल लखनऊ का साथ छोड़ सकते हैं।
अगर ऐसा होता है तो के एल काहुल की जगह ऐसा कौन सा खिलाड़ी होगा जो लखनऊ की टीम की कमान संभाल सकेगा। या तो लखनऊ की टीम मेगा ऑक्शन में किसी ऐसे खिलाड़ी पर दाव लगा सकती है जो टीम में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सके नहीं तो टीम में मौजूद क्रुणाल पंड्या को भी कप्तानी सौंपी जा सकती है।
KL Rahul के बाद क्रुणाल पंड्या होंगे कप्तान
के एल राहुल अगर लखनऊ सुपर जाइंट्स को छोड़ने का फैसला करते हैं तो क्रुणाल पंड्या को टीम मैनेजमेंट कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है। क्रुणाल पंड्या एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और शुरूआत से ही टीम के साथ जुड़े रहे हैं। इसके अलावा उनके पास कप्तानी का अनुभव भी है। क्रुणाल पंड्या बड़ौदा की टीम के लिए कप्तानी करते हुए देखा गया है। इसके अलावा आईपीएल में जब राहुल इंजर्ड हुए थे तो उनकी गैरमौजूदगी में भी क्रुणाल पंड्या ने टीम की कमान संभाली थी।
RCB में जा सकते हैं KL Rahul!
के एल राहुल (KL Rahul) अगर आगामी आईपीएल सीजन के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स को छोड़ देते हैं तो फिर वो किस टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। खबरों की मानें तो विराट कोहली की आरसीबी में उनकी एक बार फिर से एंट्री हो सकती है। आपको बता दें पहले भी एक सीजन के लिए के एल राहुल (KL Rahul) आरसीबी की तरफ से केल चुके हैं। उस सीजन में उन्होंने आरसीबी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 12 पारियों में 44.11 की औसत से 397 रन बनाए थे। उनके टीम में शामिल होने से आरसीबी की बल्लेबाजी को भी मजबूती मिलेगी। हालांकि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़िए- बैंगलुरू में Team India को खली इस खिलाड़ी की कमी, अगर होता तो बदल जाती पूरे मैच की कहानी