टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा पहले मुकाबले में टीम इंडिया के लिए कुछ भी सही घटता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। हालात ऐसे बन रहे हैं कि टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (WTC Final 2025) खेलने का सपना भी अधूरा रहता हुआ दिखाई दे रहा है।
इसकी वजह कोई और नहीं टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ही है। यह खिलाड़ी एक मैच विनर है लेकिन अब इसी की वजह से ही टीम इंडिया को मुश्किल हालातों से गुजरना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कौन ये खिलाड़ी…
यह भी पढ़िए- Border Gavaskar Trophy से पहले बढ़ गई गौतम गंभीर की टेंशन, ये 3 खिलाड़ी अचानक फॉर्म से बाहर, ऑस्ट्रेलिया में तय हार
टीम इंडिया के WTC Final 2025 खेलना हुआ मुश्किल
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया मुश्किल हालातों से गुजर रही है। पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज केवल 46 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। इसी के साथ टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजर्ड हो गए हैं। उनकी जगह मैदान पर अब बैक अप विकेटकीपर ध्रुव जुरैल विकेटकीपिंग कर रहे हैं। ऋषभ पंत टीम इंडिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तो अगर ऐसे में उनका ना होना टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।
ऋषभ पंत के घुटने में आई सूजन
टीम इंडिया के मैच विनर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंजर्ड हो गए हैं। एक्सीडेंट के बाद उनके जिस पैर की सर्जरी हुई थी उसी पैर में गेंद लगने से घुटने में सूजन हो गई है। जिसके चलते उन्हें बीच मैच में ही मैदान छोड़ना पड़ा। फिलहाल टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final 2025) की टेबल में टॉप पर हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम को मैच जीतने होंगे नहीं तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (WTC Final 2025) खेलने का सपना अधूरा रह सकता है।
पहले मैच के दौरान लगी चोट
विकेटकीपिंग करते हुए मैच के दौरान गेंद ऋषभ पंत के उसी घुटने पर आतर लगी जिस पैर की सर्जरी हुई थी। जिसकी वजह से उनके घुटने में सूजन आई है और उन्होंने मैदान छोड़ना पड़ा। अगर ऋषभ पंत वापसी कर लेते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी रहेगी लेकिन अगर उनकी वापसी पर ग्रहण लगता है तो टीम इंडिया के लिए हालात खराब हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ऋषभ पंत क्यों इतने जरूरी हैं ये उन्होंने अपने प्रद्रशन के दम पर दिखाया है।
यह भी पढ़िए- बैंगलुरू में Team India को खली इस खिलाड़ी की कमी, अगर होता तो बदल जाती पूरे मैच की कहानी