Border Gavaskar Trophy से पहले बढ़ गई गौतम गंभीर की टेंशन, ये 3 खिलाड़ी अचानक फॉर्म से बाहर, ऑस्ट्रेलिया में तय हार

टीम इंडिया को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलने के लिए जाना है। लेकिन इस सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए टेंशन बढ़ती हुई...

author-image
CAH Cricket
New Update
Border Gavaskar Trophy

टीम इंडिया को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलने के लिए जाना है। लेकिन इस सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए टेंशन बढ़ती हुई नजर आ रही है। 

बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के तीन सबसे अहम खिलाड़ी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। अगर इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन इसी तरह से रहता है तो टीम इंडिया के लिए बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में मुश्किल खड़ी हो जाएगी।

यह भी पढ़िए- इस खिलाड़ी ने खुद Team India से तोड़ा रिश्ता, बेंगलुरू में खेलने उतरा है आखिरी टेस्ट

Border Gavaskar Trophy हार जाएगी टीम इंडिया!

इस साल के अंत में होने वाली भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। टीम इंडिया की बल्लेबाजी का फॉर्म लगातार चिंता का विषय बनता जा रहा है। इस टीम में ऐसे तीन खिलाड़ी हैं जिनका फॉर्म में वापस लौटना टीम इंडिया के लिए बहुत जरूरी हो गया है। आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में….

विराट कोहली

Border Gavaskar Trophy

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के प्रदर्शन में बीते कुछ समय में काफी गिरावट देखी गई है। बांग्लादेश के खिलाफ हुई सारीज में उनका बल्ला खामोश ही रहा था। दो मैचों की चार पारियों में उनके बल्ले से मात्र 99 रन निकले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी नहीं निकला है।

इसी के साथ उनका टेस्ट औसत में भी गिरावट देखी जा रही है। विराट कोहली के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में आखिरी शतक साल 2023 में 574 दिनों पहले वेस्ट इंडीज के खिलाफ आया था। बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में अगर टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो उनका फॉर्म में वापसी करना बेहज ही जरूरी हो जाता है। 

रोहित शर्मा

Border Gavaskar Trophy

टीम इंडिया ते कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म भी टेस्ट में खराब चल रहा है। बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले उनका फॉर्म में वापस आना बहुत जरूरी है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे और इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में केवल 2 रन ही बना पाए।

ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर उनके लिए बल्लेबाज करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा तो ऐसे में उनके लिए फॉर्म में वापसी करना बेहद ही जरूरी हो जाता है। अगर बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत देने में कामयाब रहते हैं तो टीम को बड़े स्कोर खड़े में आसानी होगी। 

मोहम्मद सिराज

Border Gavaskar Trophy

साल 2020 में बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज ने पहले ही मैच में 5 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की है। लेकिन इस साल टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन खराब ही रहा है।

साउथ अफ्रीका के दौरे से लौटने के बाद उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रहा है। साल 2024 में खेले 6 मैचों में उन्होंने केवल 10 विकेट अपने नाम किए हैं। साल की शुरूआत में हुई इंग्लैंड सीरीज और इसके बाद हाल ही में हुए बांग्लादेश सीरीज में उनका प्रदर्शन खराब रहा है। बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले उनका फॉर्म में वापस आना भी बहुत जरूरी है। 

यह भी पढ़िए- रोहित-विराट को बना डाला कठपुतली, 5 साल बाद फिर इस खिलाड़ी ने कुरेदा Team India का जख्म

 

Virat Kohli Mmohammed siraj Border Gavaskar Trophy 2024-2025