रोहित-विराट को बना डाला कठपुतली, 5 साल बाद फिर इस खिलाड़ी ने कुरेदा Team India का जख्म

बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और भारत के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत हो चुकी है। इस सीरीज के पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) बैकफुट पर नजर आ रही है। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की घातक...

author-image
CAH Cricket
एडिट
New Update
Team India

बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और भारत के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत हो चुकी है। इस सीरीज के पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। 

न्यूजीलैंड की इस सफलता के पीछे एक ऐसा गेंदबाज का हाथ है जिसने रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को भी अपने गेंदों पर नचा दिया। टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज इस गेंदबाज के सामने नहीं टिक पाया। 

यह भी पढ़िए- 574 दिन से Team India पर बोझ बना हुआ है ये सीनियर खिलाड़ी, रोहित शर्मा चाहकर भी नहीं कर सकते बाहर

Team India का किया बुरा हाल

Team India

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड की घीतक गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाज नहीं टिक पाए। न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज मैट हैनरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। पहली पारी में मैट हैनरी ने 13.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 15 रन खर्च किए और 5 भारतीय बल्लेबाजों के विकेट चटकाए। आपको बता दें पहली पारी में टीम इंडिया 46 रन बनाकर ऑल आउट हो चुकी है। 

Team India के बल्लेबाजों को मैट हैनरी ने नचाया

Team India

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (Team India) की शुरूआत ही बहुत खराब रही। सबसे पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा का गिरा जिन्होंने 2 रन बनाए। इस के बाद मैट हैनरी ने किसी भी बल्लेबाज को टिकने का मौका नहीं दिया। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब मैट हैनरी ने टीम इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया हो। साल 2016 में भारत के दौरे पर मैट हैनरी ने शानदार गेंदाबजी करते हुए ईडन गार्डन में 6 विकेट अपने नाम किए थे। 

Team India के लिए मैच बचाना मुश्किल

Team India

टीम इंडिया (Team India) के लिए पहले टेस्ट मैच में जीत तो दूर की बात है बचाना भी भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए और उसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लीड बना ली है। अगर दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहता है तो टीम को इस मैच में हार का मुंह देखना पड़ सकता है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को धेयान में रखते हुए इस सीरीज के सभी मैच टीम इंडिया के लिए बहुत जरूरी हैं। 

यह भी पढ़िए- इस खिलाड़ी ने खुद Team India से तोड़ा रिश्ता, बेंगलुरू में खेलने उतरा है आखिरी टेस्ट

 

team india IND vs NZ Matt Henry