574 दिन से Team India पर बोझ बना हुआ है ये सीनियर खिलाड़ी, रोहित शर्मा चाहकर भी नहीं कर सकते बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रही है। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई नजर आई...

author-image
CAH Cricket
New Update
Team India

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रही है। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई नजर आई। टीम इंडिया के 5 बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए। 

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के सामने कोई भी बल्लेबाज टिकता हुआ नजर नहीं आया। इसी के साथ एक भारतीय बल्लेबाज ऐसा भी है जिसे टीम इंडिया के लिए रन बनाए हुए अरसे हो गए हैं लेकिन कप्तान रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को टीम (Team India) से बाहर नहीं कर पा रहे हैं। इस मैच में भी इस खिलाड़ी ने हर किसी को निराश किया, आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी….

यह भी पढ़िए- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से Sourav Ganguly की होगी छुट्टी? इस भारतीय दिग्गज को फ्रेंचाइजी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Team India पर बोझ बने विराट कोहली

Team India

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के ऊपर बोझ बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार शतक कब जड़ा था शायद ही किसी को याद होगा। कोहली का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में लगातार गिरता हुआ देखाई दे रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी उनके बल्ले से रन निकलते नहीं दिखे थे। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि कब तक आखिर विराट कोहली को टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप नहीं किया जाएगा। 

विराट का प्रदर्शन बना Team India के लिए दिक्कत

Team India

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए कांटों कीतरह बनता जा रहा है। टीम मैनेजमेंट उनको बाहर भी नहीं कर पा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ टेस्ट में उनका बल्ला खामोश बना हुआ है। विराट कोहली के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में आखिरी शतक साल 2023 में 574 दिनों पहले वेस्ट इंडीज के खिलाफ आया था। उसके बाद से ही उनका बल्ला लगातार खामोश ही रहा है। तो फिर रोहित शर्मा और गौतम गंभीर उनकी जगह टीम में किसी और खिलाड़ी को मौका क्यों नहीं दे रहे हैं। आखिर हम कब तक एक खिलाड़ी को बोझ की तरह ढोते रहेंगें। 

विराट की टेस्ट औसत में गिरावट

Team India

एक समय ऐसा भी था जब विराट कोहली का क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में औसत 50 से ऊपर का हुआ करता था। लेकिन अब केवल वन-डे क्रिकेट में ही उनका औसत 50 से ऊपर का है। हर टेस्ट सीरीज में वो नाकाम होते दिख रहे हैं। विराट का टेस्ट औसत साल 2016 के बाद एक बार फिर से उनके करियर में सबसे निचले स्तर पर पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है। अगर टीम इंडिया (Team India) को इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम करना है तो इसके लिए टीम मैनेजमेंट को कई कठौर फैसला जल्द ही लेना होगा, कहीं इस बार भी देर ना हो जाए। 

यह भी पढ़िए- 30 मार खां बनने के चक्कर में इस बल्लेबाज ने किया Team India का बेड़ा गर्क, न्यूजीलैंड के खिलाफ बीच मझधार में भारत को छोड़ हुआ फुर्र

 

Virat Kohli team india Rohit Sharma