30 मार खां बनने के चक्कर में इस बल्लेबाज ने किया Team India का बेड़ा गर्क, न्यूजीलैंड के खिलाफ बीच मझधार में भारत को छोड़ हुआ फुर्र

टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत हो चुकी है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो कि बल्कुल सही साबित होता नहीं दिखाई दे रहा है। टीम इंडिया (Team India) की...

author-image
CAH Cricket
New Update
Team India

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत हो चुकी है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो कि बल्कुल सही साबित होता नहीं दिखाई दे रहा है। टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाजी पहली पारी में ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई नजर आ रही है। 

एक बल्लेबाज को इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था लेकिन उसने भी भारतीय फैंस को निराश किया है। जब टीम को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब ही वो बीच मझदार में छोड़ कर चला गया। आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी…

यह भी पढ़िए- IND vs NZ: बांग्लादेश के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बेंच गर्म करता रह जाएगे ये खूंखार खिलाड़ी, गौतम गंभीर किसी भी कीमत पर नहीं देंगे मौका

इस बल्लेबाज से मिला Team India को धोखा

Team India

न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में सरफराज खान को मौका दिया गया लेकिन वो पहली पारी में फ्लॉप नजर आए। सरफराज खान पहली पारी में अपना खाता तक नहीं खोल पाए। टीम इंडिया के जब दो विकेट विकेट गिर गए थे तब सरफराज खान क्रीज पर उतरे। उस वक्त टीम को उनकी सख्त जरूरत थी। लेकिन 3 गेंदों का सामना करते हुए सरफारज खान बिना खाता खोले ही वापस लौट गए। आपको बता दें इस मैच में सरफराज खान को शुभमन गिल की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया था। 

Team India का बल्लेबाज क्रम बिखरा

Team India

बैंगलुरू में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टॉस जीतने के बाद बल्लेबाज करने उतरी टीम इंडिया (Team India) की शुरूआत बेहद ही खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा 2 रन के निजी स्कोर पर टिम साउदी का शिकार हो गए। इसके बाद विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवैलियन वापस लौट गए। विकेट गिरने का सिलसिला कहीं भी थमता हुआ नजर नहीं आया और टीम इंडिया (Team India) ने लंच तक 34 के स्कोर पर 6 विकेट गवा दिए। भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन ने टीम पर हार की तलवार लटका दी है। 

कैसे बचाएगी Team India पहला टेस्ट

Team India

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच को बचाना टीम इंडिया के लिए बेहद ही मुश्किल नजर आ रहा है। ऋषभ पंत और यशस्वी जयसवाल को छोड़ दें तो कई भी बल्लेबाज 5 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। इसी के साथ 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए। टीम इंडिया के लिए ये मैच जीतना तो दूर की बात है पहले बचाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

अगर टीम इंडिया को इस मैच में वापसी करनी है तो न्यूजीलैंड की पहली पारी को भी जल्द ही समेटना होगा। अघर न्यूजीलैंड ने बड़ी लीड हासिल कर ली तो टीम इंडिया (Team India) के लिए हालात बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। 

यह भी पढ़िए- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से Sourav Ganguly की होगी छुट्टी? इस भारतीय दिग्गज को फ्रेंचाइजी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

 

team india IND vs NZ Sarfaraz Khan