बैंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है। पहली पारी में टीम इंडिया के सभी धुरंधर बल्लेबाज फलॉप साबित हुए पूरी टीम 46 रनों के स्कोर पर सिमट गई। पहली पारी में विराट कोहली (Virat Kohli) को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया लेकिन इससे कई लोघ नाखुश नजर आए।
दरअसल, शुभमन गिल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं तो उनकी जगह विराट कोहली को तीसरे नंबर पर भेजा गया था। कोहली पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए। लेकिन इस बात को लेकर कई दिग्गज कोच गोतम गंभीर से नाराज नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं किसने इसके ऊपर अपनी नाराजगी जताई है और गंभीर को लेकर क्या कहा है।
यह भी पढ़िए- Rachin Ravindra ने रचा इतिहास, बीते 12 साल में भारत की धरती पर ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे Virat Kohli
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज पहली पारी में 46 के स्कोर पर ढेर हो गए। इस पारी में विराट कोहली (Virat Kohli) शून्य पर आउट हुए। शुभमन गिल इस मैच में चोटिल होने के कारण खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। गिल टेस्ट टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं लेकिन इस पारी में उनकी जगह विराट कोहली आए थे। टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला किया कि गिल की जगह कोहली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जाएगा।
कार्तिक ने गौतम गंभीर पर फोड़ा ठीकरा
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली (Virat Kohli) शून्य पर आउट हुए कार्तिक ने इसके लिए गौतम गंभीर को जिम्मेदार ठहरा दिया। कार्तिक ने कहा ''मैं विराट कोहली (Virat Kohli) का पक्ष नहीं ले रहा हूं। उनके अंदर महान बल्लेबाजों की खूबियां और तकनीक है। मैं टीम में कोई बदलाव करता हूं तो इसलिए कि वह खिलाड़ी उस स्थान पर अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। वह वनडे में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं, जबकि टी20 में ओपनिंग करते हैं। अब आप देख सकते हैं कि गेंद फॉर्मेट के हिसाब से अलग है। यह उतनी ज्यादा हरकत नहीं करेगी।100 प्रतिशत टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के लिए सबसे अच्छी जगह कहां है? वह नंबर 4 है।"
Virat Kohli को 4 नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी
इस पूरे मामले पर कार्तिक ने विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ करते हुए कहा, ''विराट कोहली की भी सराहना करनी चाहिए। वह कह सकते थे कि मुझे 3 पर नहीं बल्कि 4 नंबर पर बल्लेबाजी करनी है। आप केएल राहुल या सरफराज खान में से किसी एक को तीन नंबर पर उतार सकते थे।''
''मुझे अभी भी लगता है कि केएल राहुल को तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। यह मेरी अपनी राय है। मैं गंभीर के सोच से सहमत नहीं हूं। हमें एक ही बल्लेबाजी क्रम रखनी चाहिए ताकि उनकी सोच प्रक्रिया में निरंतरता हो और अंत में परिणाम सामने आए।''
यह भी पढ़िए- बेंच पर बैठा है Team India का संकट मोचक, जिता देगा हारी हुई बाजी, लेकिन रोहित शर्मा मौका देने को नहीं राजी