IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में हार के बाद BCCI ने उठाया बड़ा कदम, इस ऑलराउंडर की 3 साल बाद कराई सरप्राइज़ एंट्री

Published - 21 Oct 2024, 04:53 AM

IND vs NZ  (6)

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। पहली पारी में 46 रनों पर ढेर होने वाली रोहित शर्मा एंड कंपनी ने आठ विकेट से हार का मुंह देखा। इसके बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आखिरी दो मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने का फैसला किया है। चयनकर्ताओं ने तीन साल बाद अचानक युवा खतरनाक ऑलराउंडर को टीम में एंट्री दी है।

इस खूंखार खिलाड़ी की अचानक टीम में हुई एंट्री

इस खूंखार खिलाड़ी की अचानक टीम में हुई एंट्री

पुणे में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबला खेलना है। पहले मैच में शर्मनाक हार झेलने के बाद भारतीय टीम का लक्ष्य दूसरी भिड़ंत जीतकर धमाकेदार वापसी करने का होगा। हालांकि, इससे पहले भारतीय चयनकर्ताओं ने बड़ा कदम उठाया है।

उन्होंने 25 वर्षीय ऑलराउंडर को तीन साल के बाद टेस्ट टीम में जगह दी है। घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन कर यह खिलाड़ी वापसी करने में सफल रहा। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि गेंदबाजी ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) हैं।

डोमेस्टिक क्रिकेट में मचाया धमाल

डोमेस्टिक क्रिकेट में मचाया धमाल

साल 2021 में टेस्ट डेब्यू करने वाले वॉशिंगटन सुंदर को लंबे समय से इस फॉर्मेट में मौका नहीं मिल रहा था। उन्होंने फरवरी 2021 में भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। रणजी ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन कर टीम में वापसी के लिए दावा ठोका।

वॉशिंगटन सुंदर ने अब तक चार टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने छह सफलताएं हासिल की। जबकि बल्लेबाजी करते हुए वह 66.25 की बेहतरीन औसत से 265 रन बनाने में सफल रहे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है।

दूसरे मैच में मिलेगा मौका!

प्लेइंग XI में मिलेगा मौका!

वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री के बाद उम्मीद की जा रही है कि कप्तान रोहित शर्मा पुणे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल का पहले टेस्ट मैच में प्रदर्शन शर्मनाक रहा था, जिसके कारण उन्हें अगले मैच से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिलने की संभावना है।

बता दें कि युवा बल्लेबाज ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस दौरान वह गेंद से भी टीम के लिए फायदेमंद साबित हुए थे।

आखिरी दो मैच के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, सरफराज खान, ध्रुव ज्यूरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर.

यह भी पढ़ें: बेंगलुरू टेस्ट हारने के बाद Rishabh Pant ने कही दिल की बात, फैंस के नाम दिया ये खास संदेश

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में Rinku Singh के बल्ले से निकली रनों की आंधी, 10 चौके-3 छक्के समेत जड़ डाले इतने रन

Tagged:

IND vs NZ Washington Sundar Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.