बेंगलुरू टेस्ट हारने के बाद Rishabh Pant ने कही दिल की बात, फैंस के नाम दिया ये खास संदेश

भारतीय टीम को बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 8 विकेटो से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस हार के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए खास मैसेज लिखा...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
बेंगलुरू टेस्ट हारने के बाद Rishabh Pant ने कही दिल की बात, फैंस के नाम दिया ये खास संदेश

बेंगलुरू टेस्ट हारने के बाद Rishabh Pant ने कही दिल की बात, फैंस के नाम दिया ये खास संदेश

Rishabh Pant: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद टीम इंडिया एशिया की मात्र ऐसी पहली क्रिकेट टीम है जिसे फैंस टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखना पसंद करते हैं. भारत ने टेस्ट क्रिकेट को अभी भी जिंदा रखा है. पिछले 12 सालों में भारत ने अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं  हारी है. न्यूजीलैंड को भी भारत को भारत में हराने के लिए 36 सालों का समय लगा. पहली पारी में 46 रनों पर ऑल आउट होने के बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने फाइट बैक किया. जिसकी विश्व भर में तारीफ हो रही है.

हार- जीत खेल क्रिकेट का हिस्सा है.अच्छे क्रिकेट की हमेशा सराहना की जाती और की जानी चाहिए.  वो भेले की कीवी टीम  क्यों ना हो. न्यूजीलैंड ने भारत से बेहतर क्रिकेट खेला. इसलिए उन्हें 1988 के बाद जीत नसीब हुई. वहीं इस मैच 99 रनों की पारी खेलने वालेस्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया पर समर्थकों को खास मैसेज दिया है. उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया में सुर्खियों में आ गया है. आइए जानते हैं पंत ने क्या कुछ कहा?  

हार के बाद Rishabh Pant  ने दिया मैसेज

हार के बाद Rishabh Pant  ने दिया मैसेज

फैंस को हमेशा टीम इंडिया से जीत की अपेक्षा रहती है. क्योंकि भारत अपने घर में बहुत कम ही टेस्ट मैच हारती है. लेकिन, भारत को पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड से हार मिली. इस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी निराश किया तो दूसरी पारी में मेहजबान टीम बैक फुट पर धकेल दिया. मगर 107 रनों की बढ़त मैच जीत पाना थोड़ा मुश्किल था. लेकिन, अच्छी क्रिकेट देखने को मिली. भारत को मिली हार के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 

''यह मैच आपकी क्षमताओं का परीक्षण करेगा, आपको गिराएगा, आपको ऊपर उठाएगा और फिर से आपको पीछे धकेल देगा. लेकिन जो लोग इसे पसंद करते हैं वे हर बार और मजबूत होकर उठते हैं. अमूल्य प्यार, समर्थन और उत्साह के लिए बेंगलुरु की अद्भुत भीड़ और समर्थको का धन्यवाद, हम और मजबूत होकर वापस आएंगे.''

महज 1 रन से शतक नहीं बनाने से चूके पंत

महज 1 रन से शतक नहीं बनाने से चूके पंत

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टेस्ट क्रिकेट में मैच का रुक पलटने के लिए जाने जाते हैं. उनका टीम में रोल भी कुछ इसी तरह का है. वह अपना स्वाभाविक खेल खेलते हैं. पंत कभी भी अपने माइल स्टोन की परवाह नहीं करते ही. यही वजब कि कई 99 पर आउट हो चुके हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तेजी से रन बनाने के चक्कर में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 99 रन के स्कोर पर आउट हो गए. अगर, पंत कुछ समय और पिच पर टिक जाते तो भारत 150 से 200 रनों की बढ़त बना सकता था. लेकिन, ऐसा नहीं हो सका. 

यह भी पढ़े: IND vs NZ: बेंगलुरू टेस्ट का हीरो पुणे मैच की प्लेइंग-XI से होगा बाहर, Rohit Sharma ने कर लिया बाहर करने का फैसला

rishabh pant IND vs NZ Indian Criceket Team