Rohit Sharma: भारत की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा मैच 24 अक्टूबर को पुणे में खेलेगी। बेंगलुरु में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया 8 विकेट से हार गई थी। हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई। अब रोहित की सेना को सीरीज का अगला मैच हर हाल में जीतना होगा।
यह मैच न सिर्फ सीरीज बराबर करने के लिए तो अहम है हि साथ ही WTC पॉइंट टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए भी अहम है। ऐसे में मेजबान टीम को पुणे में होने वाले मैच में जीत हासिल करनी होगी। लेकिन पुणे टेस्ट मैच में एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर किया जाएगा। वो भी तब जब पहले मैच में उसका प्रदर्शन काफी अच्छा था। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Rohit Sharma इस खिलाड़ी को दे सकते हैं आराम
बेंगलुरू टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में आश्चर्यजनक रूप से 46 रन पर आउट हो गई। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाकर पहली पारी में 356 रनों की बढ़त ले ली। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम पारी हार जाएगी, लेकिन भारत ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की और 462 रन बनाकर मैच में 107 रनों की बढ़त ले ली। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम को ये बढ़त दिलाने का काम ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से किया। लेकिन वे पुणे में होने वाले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।
रोहित ने ऋषभ पंत के बारे में अपडेट दिया
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बात की पुष्टि की कि ऋषभ पंत दूसरा मैच मिस करेंगे। उन्होंने कहा- ऋषभ पंत के घुटने का बड़ा ऑपरेशन हुआ है। सावधानी बरतना बेहतर है, जब वे बल्लेबाजी कर रहे थे तो आराम से रन बनाने के लिए भाग नहीं पा रहे थे। हमें अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। पिछले कुछ सालों में वे काफी ट्रॉमा से गुजरे हैं, दर्द के साथ खेलना आसान नहीं होता। इसलिए हमें अगले टेस्ट से पहले उन्हें अतिरिक्त आराम देने की जरूरत थी।
पंत के घुटने में चोट
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साफ तौर पर नहीं कहा कि पंत बाहर रहेंगे। लेकिन उन्होंने लगभग यह तय कर लिया है। पंत को आराम मिलेगा। गौरतलब है कि पहले मैच में विकेटकीपिंग करते हुए पंत चोटिल हो गए थे। उनके घुटने में चोट थी। इसलिए उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की। उनकी जगह ध्रुव ने विकेटकीपिंग की भूमिका निभाई। यही वजह है कि दूसरे मैच में पंत को आराम मिल सकता है।
ये भी पढ़िए : 4,4,4,4,4..., Yuzvendra Chahal ने बल्ले से रणजी ट्रॉफी 2024 में किया कमाल, शतक से सिर्फ इतने रन चूके