टीम इंडिया (Team India) में मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और सीरीज के पहले मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा। पहली पारी में ना तो बल्लेबाजों ने साथ दिया और ना ही गेंदबाजी में वो धार दिखी।
इसी के चलते अब टीम इंडिया (Team India) में एक खूंखार गेंदबाज की वापसी होने जा रही है जो कई मायनों में जसप्रीत बुमराह को टक्कर देता हुआ नजर आता है। तो वहीं बात करें मोहम्मद सिराज की तो उनका प्रदर्शन अब टेस्ट क्रिकेट में उतना प्रभावशाली नजर नहीं आ रहा है। जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
यह भी पढ़िए- Cheteshwar Pujara का धमाल, लगातार 2 दिन तक बल्लेबाजी कर रणजी में ठोका दोहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया के लिए टिकट पक्की
Team India में होगी खूंखार गेंदबाज की वापसी
टीम इंडिया (Team India) के खूंखार गेंदबाज मोहम्मद शमी अब टीम में वापसी के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। जल्द ही उनकी टीम में वापसी के आसार नजर आ रहे हैं। शमी अपनी फिटनेस को लेकर लगातार एनसीए में काम कर रहे हैं। हाल ही में उनको एनसीए में गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया है। जिसके बाद से ही फैंस ने उनकी वापसी की उम्मीद लगा रहे हैं।
मोहम्मद शमी को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में बयान दिया था कि,
“ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उन शमी फैसला करना मुश्किल है. उन्हें चोट लगी थी और उनके घुटनों में सूजन आ गई थी। इससे उनकी स्थिति थोड़ी खराब हो गई और उन्हें फिर से शुरुआत करनी पड़ी। वो डॉक्टरों और फिजियो के साथ एनसीए में हैं। हम आधे अधूरे फिट शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं ले जाना चाहते। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे”।
Team India में वापसी को लेकर क्या बोले शमी
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 पाइनल खेला था। इसके बाद से क्रिकेट खेले हुए उन्हें सालभर का समय हो गया है। लेकिन अब इंजरी के बाद वापसी करते हुए शमी पहले रणजी और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसको लेकर शमी ने खुद बड़ा बयान दिया है,
उन्होंने कहा,
“मैंने कल जिस तरह से गेंदबाजी की, उससे काफी खुश हूं। मैं उससे पहले हाफ रन अप के साथ गेंदबाजी कर रहा था, क्योंकि मैं बहुत ज्यादा लोड नहीं लेना चाहता था। हालांकि कल मैंने पूरी क्षमता के साथ गेंदबाजी करने का फैसला किया और अपना 100 दिया। इसका नतीजा अच्छा रहा। मुझे अब बिल्कुल भी दर्द नहीं हो रहा है। हर किसी को काफी चिंता है कि मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेल पाउंगा या नहीं लेकिन इसमें अभी भी थोड़ा समय है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले मैं कुछ रणजी मैच खेलना चाहता हूं।”
Team India से बाहर होंगे सिराज
मोहम्मद शमी की टीम इंडिया (Team India) में वापसी होने के साथ ही मोहम्मद सिराज की टेस्ट टीम से छुट्टी हो सकती है। बीते काफी समय में सिराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। शमी की गैरमौजूदगी में उनके प्रदर्शन में और भी ज्यादा गिरावट देखी गई है।
साल 2024 में सिराज ने टीम इंडिया के लिए तीसरी सीरीज खेल रहे हैं। खेले गए 7 टेस्ट मैचों में वो केवल 12 विकेट लेने में ही कामयाब हो पाए है। साउथ अफ्रीका के दौरे के बाद से ही उनकी गेंदबाजी की धार कमजोर पड़ती दिखा दे रही है, जिसके चलते उन्हें शमी के वापसी के साथ ही टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।