Cheteshwar Pujara का धमाल, लगातार 2 दिन तक बल्लेबाजी कर रणजी में ठोका दोहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया के लिए टिकट पक्की
Published - 21 Oct 2024, 11:31 AM

राहुल द्रविड़ के बाद टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने रणजी में दोहरा शतक जड़ टीम इंडिया में वापसी के लिए दावेदारी ठोंक दी है। छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है।
रणजी मैच में दोहरा शतक जड़ पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया में वापसी के संकेत दे दिए हैं। इसी के साथ फर्स्ट क्लास करियर में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।
Cheteshwar Pujara ने जड़ा दोहरा शतक
रणजी ट्रॉफी 2024 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने फॉर्म में शानदार वापसी की है। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पुजारा ने दोहरा शतक जड़ दिया है। इसी के साथ फर्स्ट क्लास करियर में सबसे ज्यादा 18 दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी इस पारी के दौरान 25 चौके और 1 छक्का लगाया है। पुजारा 383 गेंदों में 234 रनों की पारी खेली। इस दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी के लिए दावेदारी पेश कर दी है।
Cheteshwar Pujara की होगी टीम इंडिया में एंट्री
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी इस पारी के दम पर एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा दिया है। पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनको टीम में शामिल किया जाता है तो टीम इंडिया को कफी मजबूती मिलेगी। राहुल द्रविड़ के बाद पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए नंबर तीन का स्थान संभाला था। भारत के लिए खेले टेस्ट मैचों में पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अब तक 19 शतक लगाए हैं।
Cheteshwar Pujara की ऑस्ट्रेलिया के लिए पक्की हो सकती है टिकट
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा का प्रदर्शन हमेशा से ही शानदार रहा है। पिछले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी उन्होंने टीम इंडिया से लिए अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि टीम मैनेजमेंट केएल राहुल जैसे फ्लॉप हो रहे खिलाड़ियों को बार-बार मौका दे रहा है तो पुजारा (Cheteshwar Pujara) को क्यों नहीं।
अब जिस तरह से रणजी में पुजारा रन बना रहे हैं उसे देखते हुए तो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनकी टिकट पक्की मानी जा रही है। जाहिर तौर पर बीजीटी टेस्ट जीतना भारत के लिए बहुत जरूरी है और रोहित शर्मा गौतम गंभीर फ्लॉप हो रहे केएल राहुल पर रिस्क नहीं लेना चाहेंगे।
Tagged:
border gavaskar trohpy 2024-25 cheteshwar pujara Ranji Trophy 2024-25