IND vs NZ: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत हो चुकी है। बैंगलुरू में खेले गए पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम में भारत को 8 विकोट से हरा दिया और सीरीज (IND vs NZ) में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
रोहित शर्मा एंड कंपनी को अगर इस सीरीज (IND vs NZ) में वापसी करनी है तो कप्तान रोहित शर्मा को टीम से एक खिलाड़ी की छुट्टी करनी ही होगी। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो टीम इंडिया को इस सीरीज में 3-0 से हार झेलनी पड़ सकती है। आइए जानते हैं कौन होगा टीम इंडिया से बाहर होने वाला ये खिलाड़ी…
यह भी पढ़िए- संजू सैमसन ने पहली बार की Virat Kohli की जमकर तारीफ, इस मामले में बताया दुनिया में सबसे बेस्ट
IND vs NZ सीरीज से बाहर होगा ये खिलाड़ी!
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs NZ) के पहले मैच में हार झेल चुकी टीम इंडिया अगर सीरीज बचाना चाहती है तो रोहित शर्मा को केएल राहुल को टीम से बाहर करना बहुत जरूरी हो गया है। केएल राहुल को लगातार मिल रहे मौकों के बाद भी उनके प्रदर्शन में कुछ सुधार होता नहीं दिखाई दे रहा है। पहले मैच की दोंनों ही पारियों में उनका प्रदर्शन बेहद निराशजनक रहा। पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में भी उनके बल्ले से 12 रन ही निकल सके।
केएल राहुल का खराब प्रदर्शन जारी
केएल राहुल पर टीम मैनेजमेंट और रोहित शर्मा लगातार भरोसा दिखा रहे हैं लेकिन उनका प्रदर्शन लगातार गिरता ही जा रहा है। इस सीरीज (IND vs NZ) से पहले बांग्लादेश सीरीज में भी उनके बल्ले से केवल एक ही अर्धशतक निकला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उनके पास वापसी करने का मौका था।
लेकिन टीम डूबती नय्या को देख वो भी पतली गली से निकल लिए। उनके प्रदर्शन के ऊपर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में अगर अगले मैच से पहले उन्हें टीम से बाहर नहीं किया गया तो टीम इंडिया को ये सीरीज (IND vs NZ) भी गवानी पड़ सकती है।
IND vs NZ सीरीज सरफराज का दमदार प्रदर्शन
शुभमन गिल की जगह टीम में शामिल किए गए सरफराज खान ने एक बार फिर से टीम में अपनी जगह को पुख्ता करने का काम किया। पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में सरफराज ने 150 रन बनाए और टीम को हार से बचाने का पूरा प्रयास किया।
दूसरे मैच से पहले शुभमन गिल एक बार फिर से टीम में वापसी करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं तो ऐसे में के एल राहुल का पत्ता टीम से काटना होगा। उनकी जगह सरफराज बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करते हुए दिख रहे हैं।