LSG ने रिटेंशन से पहले नए कप्तान के नाम की कर दी घोषणा, KL Rahul को बाहर पंजाब के इस खिलाड़ी को सौंपी कमान
Published - 22 Oct 2024, 06:23 AM

KL Rahul: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों में बड़ा बदलाव होते हुए देखे जा रहे हैं। खिलाड़ियों से लेकर टीम मैनेजमेंट तक हर किसी में बदलाव किया जा रहा है। ऐसे में आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। खबरों की मानें तो टी मैनेजमेंट ने केएल राहुल को टीम से बाहर करने का मन बना लिया है।
मेगा ऑक्शन और रीटेंशन से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स ने फैसला कर लिया है कि आगामी आईपीएल सीजन के लिए वो टीम में केएल राहुल (KL Rahul) को नहीं रखना चाहते हैं। तो वहीं उनकी जगह पंजाब के इस खिलाड़ी को कमान सौंपने का फैसला कर सकते हैं।
यह भी पढ़िए- सालभर बाद Team India में होने जा रही है इस खूंखार गेंदबाज की वापसी, जस्सी को देता है कड़ी टक्कर, सिराज की लेगा जगह
KL Rahul होंगे LSG से बाहर!
आईपीएल 2025 की शुरूआत से पहले हर टीम में बड़े बदलाव होते देखे जा रहे हैं। इसी के चलते अब लखनऊ सुपर जाइंट्स के टीम मैनेजमेंट ने भी आगामी सीजन के लिए टीम में बड़ा बदलाव करने का मन बना लिया है। खबरों की मानें तो केएल राहुल (KL Rahul) की टीम से छुट्टी होने जा रही है और उनकी जगह टीम को नया कप्तान मिलेगा।
हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। साल 2022 से केएल राहुल टीम की कप्तानी संभाल रहे थे लेकिन इस दौरान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है जिसके चलते ये फैसला लिया जा रहा है।
निकोलस पूरन बनेंगे LSG के कप्तान
वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल खेल चुके निकोलस पूरन को केएल राहुल (KL Rahul) की जगह लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी सौंपी जा सकती है। पिछले 2 सीजन से ही वो इस फ्रेंचाइजी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बीते साल ही उन्हें टीम का उपकप्तान घोषित किया गया था।
साल 2023 में टीम के साथ जुड़ने बाद से ही पूरन ने एक बल्लेबाज के तौर पर कई बार अहम योगदान दिया है और टीम के लिए संकट मोचन बनकर सामने आए हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 14 पारियों में 499 रन ठोंके थे जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 172.94 का रहा था। इससे पहले वो पंजाब किंग्स में अपना जलवा दिखा रहे थे।
किस टीम में बनेगी KL Rahul की जगह?
ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर केएल राहुल (KL Rahul) को लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम से बाहर कर दिया जाता है तो इसके बाद वो किस टीम के साथ जुड़ सकते हैं। आगामी आईपीएल सीजन के लिए दो टीमें ऐसी हैं जिन्हें अभी भी नए कप्तान की तालाश है, पंजाब किंग्ज और आरसीबी।
केएल राहुल पहले भी दोनों ही टीमों के लिए खेल चुके हैं जिसमें पंजाब के लिए वो कप्तानी भी कर चुके हैं। विराट कोहली की आरसीबी को भी नए कप्तान की तालाश है तो ऐसे में राहुल उनके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
Tagged:
LSG Nicholas Pooran kl rahul lucknow super giants IPL 2025