IPL 2025: घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी के दम पर इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपने लिए कई बड़ी टीमों के दरवाजे खोल दिए हैं। अगर इस खिलाड़ी का प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहता है तो आगामी आईपीएल के मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी के लिए बज़ी बोली लगती दिखाई दे सकती है।
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन होने को है ऐसे में टीम मैनेजमेंट का ध्यान खेले जा रहे रणजी मुकाबलों पर भी बना रहेगा। इस मुकाबलों में जो खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के अनुसार बेहतरीन खेल दिखाएगा उसे मेगा ऑक्शन में बड़ी राशि मिल सकती है। ऐसा ही एक खिलाड़ी है जो कि अपने बल्ले के दम पर इस सीजन फ्रेंचाजियों की पहली पसंद बनता दिख सकता है।
रणजी ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन
जम्मू कश्मीर के बल्लेबाज अब्दुल समद ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच की दोनों ही पारियों में शतक जड़ दिया है। पहली पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए समद ने शानदार 117 गेंदों में 127 रनों की पारी खेली तो वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने शतक जड़ा और 108 रनों की पारी खेली। अपनी इन दमदार पारियों के दम पर समद ने एक बार फिर से आईपीएल 2025 (IPL 2025) ऑक्शन से पहले अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है।
मेगा ऑक्शन में लगेगी समद के लिए बड़ी बोली
अगर आने वाले दिनों में भी अब्दुल समद का प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहता है तो आईपीएल के आगामी सीजन (IPL 2025) के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में उनके लिए बड़ी बोली लगती दिखाई दे सकती है। फिलहाल समद सनराईजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं।
साल 2020/21 में अपने आईपीएल करियर की शुरूआत करने वाल समद को सनराईजर्स ने उनकी हिटिंग एबीलिटी को देखते हुए रीटेन किया था। लेकिन उसके बाद वो टीम के लिए कुछ ज्यादा खास कर नहीं पाए तो ऐसे में इस सीजन में उनके रीटेन होने की उम्मीद बहुत कम ही नजर आ रही है।
मैच में दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
ओडिशा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अब्दुल समद ने दोनों ही पारियों में शतक जड़ इतिहास रच दिया है। जम्मू कश्मीर की तरफ से एक मैच में दो शतक लगाने वाले वो पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। इसी के साथ सबसे जरूरी बात ये रही कि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा का रहा। उनकी इन पारियों की बदौलत ही टीम मैच बता पाने में कामयाब रही है। इसी के साथ उनको भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए होने वाले ऑक्शन में उनको फायदा होगा।
यह भी पढ़िए- Cheteshwar Pujara का धमाल, लगातार 2 दिन तक बल्लेबाजी कर रणजी में ठोका दोहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया के लिए टिकट पक्की