Mohammed Shami: 11 महीने तक अंतरराष्ट्रीय सर्किट से दूर रहे भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 20 अक्टूबर को मैदान पर नजर आए। वे बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान पर गेंदबाजी करते नजर आए। इस दौरान वे सहायक कोच अभिषेक नायर को गेंदबाजी कर रहे थे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तब सामने आया, जब मेजबान टीम को बेंगलुरु के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
Mohammed Shami ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोच को गेंदबाजी की
मालूम हो कि बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हार गई थी। इस हार के बाद एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो में शमी सेंटर विकेट पर गेंदबाजी करते नजर आए। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने घुटने पर भारी पट्टी बांधकर सहायक कोच अभिषेक नायर और बाद में शुभमन गिल को गेंदबाजी करते हुए देखा। नीचे आप शमी की गेंदबाजी का वीडियो देख सकते हैं।
यहां देखें वीडियो
SHAMI AT CHINNASWAMY STADIUM...!!! 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 20, 2024
- Shami bowling to the Indian Assistant Coach in nets. [CricSubhayan] pic.twitter.com/WxRm5XohSd
शमी के घुटने में आई सूजन
जब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) गेंदबाजी कर रहे थे, तब गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल उन पर कड़ी नजर रख रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि शमी गेंदबाजी करते हुए ठीक दिख रहे हैं। लेकिन वह मैदान पर कब वापसी करेंगे। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
आपको बता दें कि शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में वापसी करनी थी, लेकिन वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया था कि शमी के घुटने सूजे हुए हैं।
विश्व कप में चोटिल हुए थे शमी
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में खेला था। उन्होंने खुलासा किया कि टखने की चोट के बावजूद उन्होंने टूर्नामेंट खेला। शमी की बाद में सर्जरी हुई और वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में ठीक हो रहे हैं।
ये भी पढ़िए : 4,4,4,4,4..., Yuzvendra Chahal ने बल्ले से रणजी ट्रॉफी 2024 में किया कमाल, शतक से सिर्फ इतने रन चूके