Rishabh Pant: साल 2016 में पहली बार स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल (IPL) फ्रैंचाईजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का साथ थामा था। उसके बाद से ही वह इस टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाज बने बने हुए। आखिरी कुछ सीजन में उन्होंने इस टीम की कपतानी भी की है। लेकिन अब 8 साल बाद ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स का साथ छूटता हुआ नजर आ रहा है। टीम के मालिक के साथ पंत की एक ऐसे मुद्दे को लेकर बहस छिड़ी हुई है, जो काफी हैरान करने वाला है।
Rishabh Pant और DC के बीच इस वजह से नहीं बन पा रही समहति
रिपोर्ट्स की माने तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रिटेन प्राइज को लेकर बहस छिड़ी हुई है। डीसी सीजन से पहले जितने पैसे पंत को ऑफर कर रही है, वह उससे खुश नहीं है। दिल्ली ने पंत को 2022 में 16 करोड़ की रकम के साथ ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। इस बार ऐसा माना जा रहा है कि पंत मौजूदा समय में टीम के लिए फर्स्ट रिटेंशन नहीं है, जिसकी कीमत 18 करोड़ तय की गई है।
DC के मालिक से मिले थे ऋषभ पंत
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिल्ली कैपिटल्स के मालिक के बीच इसी बीच एक औपचारिक मुलाकात हुई थी। जिसके बाद खबर सामने आई की फ्रेंजाईजी ने पंत के लिए जितनी रकम तय की है, वह उतने में रिटेन नहीं होना चाहते। हालांकि इससे पहले ऐसा भी माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अक्षर पटेल पंत की जगह दिल्ली की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके लिए पंत से पहले अक्षर को रिटेन किए जाने की खबर सामने आने लगी। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई।
ऋषभ पंत का आईपीएल करियर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने खूब नाम कमाया ह। उन्होंने 111 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 35.31 की एवरेज और 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वह इस लीग में 296 छक्के जड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः "मुझे पता था कि...", Washington Sundar ने खोला राज, कैसे न्यूज़ीलैंड के खिलाफ झटके 7 विकेट