भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड सामने आ चुका है. रोहित शर्मा इस सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. जबकि उनके डिप्टी के रूप में जसप्रीत बुमराह को चुना गया है. बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उपकप्तान का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.
जबकि ऑस्ट्रेलिया में कई युवा खिलाड़ियों को भारत के लिए डेब्यू करते हुए भी देखा जा सकता है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. आइए मैच से पहले जान लेते हैं कि कंगारू के खिलाफ भारत की पहले टेस्ट में संभावित प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है.
यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा कर सकते हैं ओपनिंग
ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भारत की ओर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ी टेस्ट में भारत के लिए ओपन कर रहे हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट सलामी जोड़ी में कोई बदलाव ना करते हुए इन दोनों को ही आजमा सकता है. इस राइट एंड लेफ्ट हेंड कॉम्बिनेशन की जोड़ी ने विपक्षी टीमों के गेंदबाजों को काफी परेशानन किया. ऐसी ही उम्मीद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी होगी.
मध्य क्रम में कोहली समेत इन प्लेयर्स को मिल सकता है चांस
मध्य क्रम में चेतेश्वर पुजारा की गैर मौजूदगी में शुभमन गिल तीसरे स्थान पर बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि चौथे पायदान पर विश्व क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आ सकते हैं. वह लंबे समय से इस पोजिशन पर बैटिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में उनके आकंड़े भी कमाल के हैं. कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में अपने 2 हजार रन पूरे करने से 54 रन दूर हैं. वह ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल, ऋषभ पंत के कंधों पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी.
Border Gavaskar Trophy: नीतीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है डेब्या का मौका
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए चयनकर्तान ने 21 वर्षीय ऑल राउंडर नितीश कुमार रेड्डी को स्क्वाड में जगह दी. खेल पंड़ितों की माने तो रेड्डी इस दौरे पर टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ नितीश कुमार रेड्डी को टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था. इस युवा खिलाड़ी ने इस सीरीज में बॉलिंग और बैटिंग से काफी प्रभावित किया. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट में भी डेब्यू का मौका दें सकते हैं.
Border Gavaskar Trophy के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI : यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।