Border Gavaskar Trophy 2024-25 में इस खिलाड़ी को शामिल ना कर गौतम गंभीर ने कर दी बड़ी गलती, हार से चुकाएंगे इसकी कीमत

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में अहम मानी...

author-image
CAH Cricket
New Update
Border Gavaskar Trophy

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में अहम मानी जा रही है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। 

लेकिन ऐसा नजर आ रहा है कि टीम के चयन में ही गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट से बहुत बड़ी चूक हो गई है। घोषित किए गए स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है जो पहले भी टीम को कई बार हार के मुंह से मिकाल कर ला चुका है। आइए आपतो भी बताते हैं इस खूंखार टीम इंडिया के खिलाड़ी के बारे में….

यह भी पढ़िए- IND vs SA: BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, शिवम दुबे बाहर, इन 3 अनकैप्ड को मिली जगह

Border Gavaskar Trophy से बाहर हुए अक्षर पटेल

Border Gavaskar Trophy

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। इस टीम में अनुभवी खिलाड़ी के साथ साथ युवा खिलाड़ियों का मिश्रण करने का प्रयास किया गया है। कई नए खिलाड़ियों को भी इस सीरीज के लिए तैयार किया जा रहा है।

लेकिन हर बार बड़े मौकों पर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान देने वाले ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम में शामिल नहीं किया गया है। गौतम गंभीर ने कहीं ऐसा कर के बड़ी गलती तो नहीं कर दी है। ऐसे कई मौके आए हैं जब अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को हारे हुए मैचों में वापसी करा के दिखाई है। 

Border Gavaskar Trophy अक्षर कर चुके हैं कमाल

Border Gavaskar Trophy

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए लिए हुए टीम चयन में अक्षर पटेल को टीम से बाहर रखा गया है। लेकिन क्या टीम मैनेजमेंट का यह फैसला सही साबित होगा। भारत में हुई पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में अक्षर पटेल ने सानजदार प्रदर्शन किया था। उनके दम पर ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीसरी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में हराया था।

 इस सीरीज में अक्षर पटेल का बल्ला जमकर गरजा था। इस दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अक्षर पटेल का नाम टॉप 3 बल्लेबाजों में शुमार था। अक्षर ने 4 मैचों की 5 पारियों में 264 रन बनाए थे और टीम इंडिया की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी। तो ऐसे में बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि इस बार उनको टीम में शामिल ना कर के टीम मैनेजमेंट ने कहीं बड़ी गलती तो नहीं कर दी है।

Border Gavaskar Trophy के लिए टीम इंडिया

Border Gavaskar Trophy

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है, रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर 

यह भी पढ़िए- Riyan Parag का अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से कटा पत्ता, इस अनकैप्ड खिलाड़ी की एंट्री कराकर अजीत अगरकर ने चौंकाया

axar patel Team India Squad Border Gavaskar Trophy 2024-2025