भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चार मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी अफ्रीका दौरा करेंगे। बीते दिन बीसीसीआई ने इसके लिए टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को दी है। इसमें तीन खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला है। वहीं, शिवम दुबे को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। इसके अलावा कुछ खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।
इन खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका
8 नवंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैच की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है, जिसके लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। इसमें कई बदलाव देखने को मिले हैं। हाल ही में खेली गई बांग्लादेश टी20 सीरीज का हिस्से रहे पांच खिलाड़ियों टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। जबकि तीन खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला। युवा खिलाड़ी रियान पराग को ड्रॉप किया गया है। बांग्लादेश टी20 सीरीज में तूफ़ानी बल्लेबाजी करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में जगह नहीं दी।
शिवम दुबे हुए बाहर
मयंक यादव चोट के कारण IND vs SA T20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। भारतीय बोर्ड के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक वह बीसीसीआई के सेंटर ऑर एक्सीलेंस में अपनी कंधे की इंजरी का इलाज करवा रहे हैं। हर्षित राणा भी टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। इमरजिंग एशिया कप में इंडिया-ए की तरफ से धमाल मचाने वाले रमनदीप सिंह का पहली बार टीम में चयन हुआ है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले यश दयाल भी टीम का हिस्सा हैं। विजय कुमार विशाक को भी पहली बार टीम में चुना गया है।
हार्दिक पंड्या को मिली जगह
जीतेश शर्मा के अलावा संजू सैमसन को विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में जगह मिली है। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मुकाबले में 40 गेंदों में शतक जड़कर संजू सैमसन ने भौकाल मचाया था। इमर्जिंग एशिया कप में भारत की कप्तानी करने वाले तिलक वर्मा को भी IND vs SA T20 सीरीज में जगह मिली है। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी इस सीरीज का हिस्सा होंगे। शिवम दुबे चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।
यह भी पढ़ें: 88 की औसत से रन बनाने वाले को Rohit Sharma ने बिठा रखा है बाहर, ऐसा कैसे होगा टीम इंडिया का बेड़ा पार