रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार कप्तानी की है. हिटमैन की कप्तानी में भारत ने इस साल टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया. जबकि पिछले साल वनडे और डब्लूटीसी का फाइनल मैच खेला. लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. उन्होंने इस टेस्ट सीरीज के लिए सही प्लेइंग-11 का चुनाव नहीं किया.
जिसकी वजह से भारत को पहले टेस्ट में हार मिली. जबकि पुणें टेस्ट में भारत के हारने आसार बनते दिख रहे हैं. बता दें कि कप्तान ने 88 की औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी को मौका नहीं दिया.होनहार खिलाड़ी शुरूआती 2 मैचों मे बेंच गर्म करता ही रह गया. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
Rohit Sharma इस खिलाड़ी को नहीं दिया मौका
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. भारत को पहले टेस्ट में 8 विकेटों से हार मिली. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे टेस्ट में 3 बड़े बदलावों के साथख मैदान में उतरे. उन्होंने केएल राहुल, कुलदीप यादल और मोहम्मद सिराज को बाहर कर दिया. जबकि पुणे टेस्ट में शुभमन गिल, आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर को एकादश में शामिल किया. लेकिन. उन्होंने अक्षर पटेल (Axar Patel) को पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट में भी नजरअंदाज किया.
टेस्ट में अक्षर पटेल ने 88 की औसत से बनाए हैं रन
अक्षर पटेल (Axar Patel) को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है. लेकिन, उन्हें अभी खेले गए दोनों टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है. पटेल को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 14 टेस्ट खेले हैं. मगर, अक्षर के आकंड़े कमाल के हैं. उन्होंने साल 2023 4 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 88 की शानदार औसत से 264 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले.
इंग्लैंड के खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट
टीम इंडिया के युवा ऑल राउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच इस साल फरवरी में इग्लैंड के खिलाफ खिलाफ खेला था. जिसमें उनके बल्ले से 44, 17, 27 और 45 रनों की पारी देखने को मिली थी. जबकि गेंदबाजी में पटेल अहम किरदार अदा किया था. उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए थे