New Update
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेंलुरु के बाद पुणें में भी निराश किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में की पहली पारी में टीम इंडिया महज 159 रनों के स्कोर पर सिमेट गई. भारतीय बल्लेबाज अपने ही घर में स्पिनर गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आए. कोई बल्लेबाज पिच पर डटकर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा पाया. वहीं इस मुकाबले में कॉमेंट्री कर पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी और भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरियों को उताकर किया.
Aakash Chopra ने बताई टीम इंडिया की कमजोरी
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिंदी कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा है. उन्होंने पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट पर अपनी राय सांझा की. उन्होंने रौशनी डाली की टीम इंडिया कीवी स्पिनर्स के सामने रन बनाने में क्यों सक्षम नहीं रही है. आकाश चोपड़ा ने आगे बात करते हुए कहा,
''पिच में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं, गेंद तेजी से आ रही है बल्लेबाजों को एडजस्ट होने का वक्त नहीं मिल रहा है. लेकिन फिर भी यहां रन बनने चाहिए. हम कहते हैं कि भारत स्पिन अच्छी खेलता है लेकिन अभी उसमें समस्या नजर आ रही है.''
स्टार बल्लेबाज रोहित-विराट का पुणे में नहीं चला बल्ला
जबकि भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. विराट कोहली और रोहित शर्मा जेसे दिग्गज बल्लेबाज 1 और 0 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. दोनों खिलाड़ी पहले टेस्ट में भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे. दूसरी पारी में विराट-रोहित का बल्ला नहीं चला तो टीम इंडिया हार का मुंह देखना पड़ सकता है.
कीवी टीम को 200 या 250 रनों पर रोकना होगा, नहीं तो हार पक्की!
न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया अपने ही घर में कीवी टीम के सामने बेबस दिख रही हैं. पहले टेस्ट में 46 रनों पर आउट होकर विश्व क्रिकेट में ज़िल्लत झेलनी पड़ी थी. वहीं दूसरे टेस्ट में भारत की हालात खराब दिख रही है. दूसरी पारी में टी-ब्रैक तक न्यूजीलैंड की टीम ने 188 रनों की बढ़त बना ली है. अगर भारत ने कीवी टीम को 200 या 250 रनों पर नहीं रोका टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ सकता है.