टीम इंडिया फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम 4 टी20 मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। इस दौरे के लिए टीम का ऐलान हो चुका है और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) की टीम से छुट्टी कर दी गई है।
टीम मैनेजमेंट ने रियान पराग (Riyan Parag) को बाहर करते हुए एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में जगह दी है जिसका नाम टीम में सुनते ही हर कोई हैरान हो गया है। लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है। आइए आपको बताते है कौन है यह खिलाड़ी…
यह भी पढ़िए- Rohit Sharma के नाम जुड़ा ये अनचाहा रिकॉर्ड, शर्मनाक लिस्ट में सबसे ऊपर है विराट कोहली
Riyan Parag हुए टीम इंडिया से बाहर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर से टी20 में उतरने के लिए तैयार है। लेकिन टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह टीम में रमनदीप सिंह को शामिल किया गया है। रमनदीप सिंह की टीम इंडिया में एंट्री से हर कोई हैरान नजर आ रहा है।
इंजरी के चलते बाहर हुए Riyan Parag
टीम इंडिया से बाहर हुए रियान पराग (Riyan Parag) के लिए इंजरी को कारण बताया गया है। बीसीसीआई की तरफ से बताया गया है कि रियान पराग (Riyan Parag) टीम इंडिया में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उन्हें उनके सीधे कंधे की चोट से उभरने के लिए समय दिया जा रहा है। ताकि आने वाले समय में उनको इसकी वजह से दिक्क्तों का सामना ना करना पड़े। रियान पराग के साथ साथ तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी इंजरी के चलते टीम से बाहर रखा गया है।
रमनदीप सिंह को क्यों मिली टीम में एंट्री?
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रमनदीप सिंह को सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया में जगह दी है। रमनदीप सिंह एक ऑलराउंडर हैं और टीम के लिए बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी का विकल्प भी बनकर सामने आते हैं। इसके अलावा वो गौतम गंभीर के साथ आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेल चुके हैं तो ऐसे में गंभीर ने उनको करीब से खेलते हुए भी देखा है।
पिछली टी20 सीरीज में नितीश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया था लेकिन इस बार उनको बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए चुना गया है तो टीम में एक ऑलराउंडर की जगह खाली थी, जिसके चलते रमनदीप का टीम में सेलेक्शन हुआ है।