IPL 2025 के बीच इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा बने कप्तान, संन्यास की उम्र में इस खिलाड़ी की वापसी!

Published - 21 Apr 2025, 01:38 PM

IND vs ENG Test Series

Team India: भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का खुमार क्रिकेट प्रेमियों पर सिर चढ़कर बोल रहा है। करीब दो महीने लंबे चलने वाले इस घरेलू टूर्नामेंट में देश-विदेश के धुरंधर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से लोगों का जमकर मनोरंजन कर रहे हैं। वहीं, इस लीग की समाप्ति के बाद टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पर दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान किसी और को नहीं बल्कि रोहित शर्मा को चुना गया है, जबकि संन्यास की उम्र में एक खिलाड़ी की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो रही है।

रोहित संभालेंगे टीम की कमान

बीसीसीआई ने भारत के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को ग्रेड ए प्लस में शामिल किया है। इसके बाद यह साफ है कि वह इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते दिखाई देंगे। हाल ही में रोहित शर्मा ने एक पॉडकास्ट भी हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड दौरे को लेकर खुलकर बात की थी।

इस दौरान उन्होंने बातों ही बातों पर यह भी जाहिर कर दिया था कि वह हर हाल में इंग्लैंड का दौरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, रोहित शर्मा के लिए यह दौरा किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं रहने वाला है क्योंकि अगर टीम इंडिया (Team India) दौरे में सीरीज जीतने में असफल रहती है तो फिर न सिर्फ उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी से हाथ धोना पड़ेगा बल्कि टेस्ट टीम की जगह भी वह गंवा सकते हैं।

करुण नायर की हो सकती है वापसी

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले मध्यक्रम बल्लेबाज करुण नायर को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है। करुण नायर ने विदर्भ के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 53.93 की दमदार औसत से 863 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक और दो अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।

इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी करुण का बल्ला जमकर बरसा था। उन्होंने भारत की इस घरेलू वनडे प्रतियोगिता में 9 मैच खेले थे, जिसकी 8 पारियों में उन्होंने 389.50 की अद्भुत औसत के साथ सबसे अधिक 779 रन बनाए थे, जिसमें 5 शतक और 1 अर्धशतक शामिल था। करुण के इस आंकड़ों को देखने के बाद उनकी टीम इंडिया (Team India) में 8 साल बाद वापसी लगभग तय मानी जा रही है।

भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, करुण नायर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- चेन्नई के खिलाफ अर्धशतक के बाद घमंड में चूर हुए रोहित शर्मा, गौतम गंभीर के खिलाफ की बगावत

ये भी पढ़ें-''ये शर्मनाक है'', IPL 2025 की बीच श्रेयस अय्यर की बहन को आया गुस्सा, सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख निकाली अपनी भड़ास

Tagged:

team india Rohit Sharma Ind vs Eng karun nair