IND vs ENG: आखिरी टेस्ट मैच में इन 11 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं विराट कोहली, 2 बदलाव संभव

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs ENG: आखिरी टेस्ट मैच में इन 11 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं विराट कोहली, 2 बदलाव संभव

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के पास 2-1 की बढ़त है। अब सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 4 मार्च से खेला जाएगा। इस मैच को यदि टीम इंडिया जीतने में या फिर ड्रॉ करने में कामयाब होती है तो वह सीधे आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी। तो आइए आपको बताते हैं चौथे टेस्ट मैच में किन संभावित बदलावों के साथ उतर सकते हैं कप्तान विराट कोहली।

ये हो सकती है चौथे टेस्ट में भारत की संभावित-XI

1- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पिंक बॉल टेस्ट में दोनों टीमों में से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक लगाया था और दूसरी पारी में छक्के साथ टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। अब तक रोहित ने इंग्लैंड सीरीज में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। उम्मीद रहेगी कि वह चौथे व आखिरी मुकाबले में शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को बड़ी और मजबूत शुरुआत दें।

2- शुभमन गिल

publive-image

पिंक बॉल टेस्ट में रोहित शर्मा का साथ देने के लिए भारत की ओर से ओपनिंग करने शुभमन गिल का उतरना तय ही है। अब तक गिल इंग्लैंड सीरीज में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं, लेकिन पिंक बॉल टेस्ट की दूसरी पारी में वह रोहित शर्मा के साथ टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने वाले खिलाड़ी रहे थे। गिल और रोहित की सलामी जोड़ी भारत को मजबूत शुरुआत देने की ताकत रखती है।

3-चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा

टेस्ट मैच कोई भी हो और कहीं भी खेला जा रहा हो, टीम में चेतेश्वर पुजारा का होना लाजमी है। भारत के नंबर-3 बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा चौथे और सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम का बड़ा हथियार होने वाले हैं। असल में भारत को या तो इस मैच को जीतना होगा, या ड्रॉ करना होगा। ऐसे में टीम के अनुभवी बल्लेबाजों के कंधों पर जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं।

4- विराट कोहली

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली चौथे टेस्ट में एक बार फिर टीम इंडिया का नेतृत्व करते नजर आने वाले हैं। पिछले टेस्ट में विराट कोहली कुछ खास बड़ा स्कोर नहीं बना सके, लेकिन अब इस आखिरी टेस्ट में सभी को उनके बल्ले से एक विस्फोटक पारी की उम्मीद होगी,ताकि उनकी टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सके।

5- अजिंक्य रहाणे

publive-image

भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे का चौथे टेस्ट का हिस्सा रहने वाले हैं। भारत के लिए चौथे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना जरुरी है, ऐसे में टीम के अनुभवी व टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों में शुमार अजिंक्य रहाणे पर नजरें रहेंगी। अब वह इस आखिरी मैच में बड़ी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे।

6- ऋषभ पंत

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी चौथे टेस्ट में खेलना तय है। पंत पिंक बॉल टेस्ट मैच में कुछ खास रन नहीं बना सके। लेकिन अब आखिरी टेस्ट मैच में उनसे एक बड़ी और विस्फोटक पारी की उम्मीद रहेगी। साथ ही उनकी विकेटकीपिंग पर एक बार फिर सभी की नजरें टिकी होंगी।

7- रविचंद्रन अश्विन

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन घरेलू सरजमीं पर खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में कप्तान विराट कोहली के मुख्य हथियार साबित होते हैं। चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में तो अश्विन ने शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ शतक लगाया। पिंक बॉल टेस्ट में भी अश्विन का प्रदर्शन कमाल का रहा। अब चौथे टेस्ट में भी टीम इंडिया को जीत दिलाने में एक बार फिर अश्विन अहम भूमिका निभा सकते हैं।

8- अक्षर पटेल

publive-image

इंग्लैंड के साथ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने पिंक बॉल टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के सम्मान से सम्मानित किया गया। अब चौथे टेस्ट में भी माना जा रहा है कि पिच पर स्पिनर्स के लिए मदद होगी, तो ऐसे में अक्षर से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें होंगी।

9- कुलदीप यादव

टीम इंडिया

चौथे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली वॉशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव को खिला सकते हैं। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट ने ये दावा भी किया है। दरअसल, कुलदीप को पिंक बॉल टेस्ट से बाहर बैठाया गया था और सुंदर को बल्लेबाजी क्षमता को देखते हुए प्राथमिकता दी थी। लेकिन वह पिछले मैच में कुछ खास रन नहीं बना सके। ऐसे में अब कुलदीप को वापसी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

10-इशांत शर्मा

ishant sharma

भारतीय टेस्ट टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में इशांत शर्मा के कंधों पर जिम्मेदारियों का भार बढ़ जाता है। हालांकि पिछले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मौके नहीं मिले थे, लेकिन शुरुआती ओवरों में ही इशांत ने अपने 100वें टेस्ट मैच में पहला विकेट हासिल किया था।

11- उमेश यादव

टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव फिट हो चुके हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिए हैं। जिसके चलते अब वह पिंक बॉल टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग इलेवन में खेलते नजर आ सकते हैं। दरअसल, बुमराह ने चौथे टेस्ट से पहले अपना नाम कुछ निजी कारणों के चलते वापस ले लिया है।

उमेश यादव विराट कोहली वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया