"मुझे क्रिकेट खेलने पर अफसोस है...", टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का छलका दर्द, दिया ऐसा बयान, BCCI भी रह गई दंग
Published - 22 Apr 2025, 08:54 AM

Table of Contents
Team India: टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय आईपीएल में व्यस्त हैं। इसी बीच एक भारतीय खिलाड़ी ने अपना दुख जाहिर किया है। इस खिलाड़ी ने यहां तक कह दिया है कि उसे टीम इंडिया में खेलने का अफसोस है। इतना ही नहीं, अपनी जिंदगी में चल रही दुविधा में इस खिलाड़ी ने बीसीसीआई से दखल देने की गुहार लगाई है। अब मामला क्या है, आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं...?
विवादों में घिरे Team India के पूर्व कप्तान
दरअसल पूर्व टीम इंडिया के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) पिछले कुछ महीनों से विवादों में घिरे हुए हैं। कुछ दिन पहले हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के एक स्टैंड से अजहरुद्दीन का नाम हटाने का आदेश मिला था। इसके बाद हैदराबाद ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है, लेकिन अजहरुद्दीन ने इस पर नाराजगी जताई है और अदालत जाने की भी तैयारी दिखाई है। उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई को इस मामले पर गौर करना चाहिए।
Team India के कप्तान अजहरुद्दीन पर अपने पद्द के गलत फायदे उठाने के आरोप
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) को अजहरुद्दीन के खिलाफ हितों के टकराव के आरोप लगने के बाद नॉर्थ पैवेलियन स्टैंड से उनका नाम हटाने के औपचारिक निर्देश मिले हैं। इसके अलावा उनसे यह भी कहा गया है कि उनके नाम पर टिकट जारी न किए जाएं। इस मामले को प्रकाश में लाने वाली एक याचिका का जवाब देते हुए, एचसीए के आचार अधिकारी और लोकपाल न्यायमूर्ति वी. ईश्वरीय ने यह आदेश जारी किया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, यह कार्रवाई हैदराबाद के लोइस क्रिकेट क्लब द्वारा दर्ज कराई गई औपचारिक शिकायत के बाद की गई है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अज़हरुद्दीन पर एचसीए के अध्यक्ष रहते हुए अपने फायदे के लिए निर्णय लेने का आरोप लगाया गया है।
"क्रिकेट खेलने पर अफसोस होता है"Team India के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन
अब इस मामले पर अजहरुद्दीन की प्रतिक्रिया सामने आई है। गल्फ न्यूज से बात करते हुए टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान ने कहा,
"इससे मुझे बहुत दुख हुआ है, लेकिन कभी-कभी मुझे क्रिकेट खेलने का अफसोस होता है। यह देखकर बहुत दुख होता है कि जो लोग खेल के बारे में ज्यादा नहीं जानते, वे अब ऐसे पदों पर अध्यापन और नेतृत्व कर रहे हैं। यह खेल के लिए शर्म की बात है। मैं अब इस फैसले के खिलाफ कानूनी मदद लूंगा। मैं बीसीसीआई से भी अनुरोध करता हूं कि वह इस पर गौर करें और उचित कार्रवाई करें।
लक्ष्मण के नाम पर फिर से नाम रखने की चर्चा
आपको बता दें कि जिस स्टैंड के नाम पर विवाद चल रहा है। उसका नाम पहले वीवीएस लक्ष्मण के नाम पर था। लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम पर रख दिया गया। अब याचिका में एक बार फिर स्टैंड का नाम लक्ष्मण के नाम पर रखने की चर्चा है
Tagged:
team india Mohammad Azharuddin