जसप्रीत बुमराह को टक्कर देने वाला खिलाड़ी हुआ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर, टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कातिलाना गेंदबाजी कर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कहर बरपाते हुए उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया।...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
jasprit bumrah (13)

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कातिलाना गेंदबाजी कर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कहर बरपाते हुए उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। इसके बाद से ही उन्हें 19 फरवरी से शुरू हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन इससे पहले टीम को तगड़ा झटका झेलना पड़ा है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टक्कर देने वाले तेज गेंदबाज के टूर्नामेंट में हिस्सा बनने पर सवालिया निशान लग गया है। 

टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका 

Team india odi

भारतीय चयनकर्ता अगले महीने से खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम तैयार करने में लगी हुई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ (आईसीसी) के आदेश के अनुसार बीसीसीआई को 12 जनवरी तक टीम की घोषणा करनी थी, लेकिन उन्होंने ICC से कुछ दिनों की और मोहलत मांगी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए भारतीय बोर्ड ने अपनी डेडलाइन आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है। हालांकि, इससे पहले एक खिलाड़ी को लेकर टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। 

जसप्रीत बुमराह को टक्कर देने वाला खिलाड़ी हो सकता है बाहर 

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टक्कर देने वाले युवा भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा बन पाना मुश्किल लग रहा है। दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चोट के कारण उनके इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की श्रृंखला से बाहर रहने की संभावना है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ड्रॉप कर युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। आईपीएल 2024 में मयंक यादव ने अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था। 

इंजरी ने खड़ी की मुश्किलें 

22 वर्षीय तेज गेंदबाज मयंक यादव ने पिछले साल भारत के लिए डेब्यू किया था। लेकिन चोट के कारण वह टीम में शामिल होने के कई अवसर गंवा चुके हैं। आईपीएल 2025 में 150+ की रफ्तार से गेंदबाजी कर उन्होंने अपनी छाप छोड़ी थी। इसके बाद से ही उनकी तुलना जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से की जा रही थी। लेकिन बार-बार चोटिल होने की वजह वह भारतीय टीम में जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। तीन टी20 मैच खेलते हुए मयंक यादव चार विकेट झटक चुके हैं।  

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए बन रही ये खूंखार 16 सदस्यीय टीम, बुमराह-हार्दिक-पंत की मौजूदगी में ऐसा होगा पूरा दल

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 ODI के लिए ये 15 भारतीय खिलाड़ियों के नाम तय! रोहित शर्मा की जगह गिल को मिली कमान

team india Champions trophy 2025 jasprit bumrah Mayank Yadav